हर साल इस समय लोग यह कयास लगाते रहते हैं कि रॉयल रम्बल मैच कौन जीतेगा, इस साल भी लोग यही कर रहें हैं। इन्टरनेट पर फैन्स इस मैच के लिए शिंस्के नाकामुरा और फिन बैलर का जबरदस्त समर्थन कर रहें हैं। लेकिन अगर यह मुकाबला डॉल्फ जिगलर जीतते हैं तो यह एक शानदार स्टोरीलाइन होगी। लोगों के अनुसार अगर तबतक एजे स्टाइल्स पास टाइटल रहता है तो जिगलर जैसा रैसलर रैसलमेनिया में शानदार प्रदर्शन कर सकता है। हालांकि जिगलर को WWE में बहुत सफलता मिली है, उन्होनें मनी इन द बैंक समेत कई टाइटल्स जीते, हैं लेकिन वे इससे ज्यादा के हकदार थे। अभी उनके पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है और उनको पुश देकर उन्हें मनाने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे WWE छोड़ कर कहीं और रैसलिंग कर सकते हैं। डॉल्फ जिगलर को रॉयल रम्बल जिताने का यही एक कारण नहीं है बल्कि इससे भी बड़ा कारण यह है कि उन्होनें यूएस टाइटल जीतकर इसे रिंग में ही छोड़ दिया था और इसकी घोषणा मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव शो के दौरान किया गया था कि इस चैंपियनशिप के एक बार फिर मुकाबला होगा। रॉयल रम्बल से पहले तक जिगलर टीवी दूर रहकर यह जता सकते हैं की उन्होनें कम्पनी छोड़ दिया है, फिर अचानक से मैच में न सिर्फ लौटकर बल्कि इसे जीतकर यह साबित करेंगे की उन्होनें यूएस टाइटल चैंपियनशिप इस लिए त्याग दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि वे रॉयल रम्बल मैच जीत सकते हैं। लेखक –जेम्स फिशर अनुवादक – तनिष्क सिंह तोमर