WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने हाल ही में एलान किया था कि समरस्लैम पीपीवी में बिग कैस और बिग शो के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में एंजो अमोरे दखल ना दें, इस वजह से उन्हें शार्क केज में बंद कर हवा में लटका दिया जाएगा। WWE द्वारा शार्क केज मैच को कराने की पीछे की वजह है कि एंजो अमोरे को ऊंचाई से डर लगता है। काफी समय पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि एंजो अमोरे को WWE के राइटरों और रैसलरों द्वारा बैकस्टेज हीट का सामना करना पड़ा रहा है। कोई भी बैकस्टेज उनके व्यवहार से खुश नहीं है। ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि एक बार रोमन रेंस ने किसी बात को लेकर एंजो अमोरे को बस से नीचे उतार दिया था। शार्क केज मैच में एंजो को डालने के पीछे WWE वजह है कि उन्हें सजा दी जा सके। सूत्रों के मुताबिक, WWE एंजो को एक उदाहरण की तरह इस्तेमाल करना चाहती है कि बाकी सुपरस्टार्स भी दायरे में रहें। कंपनी का एंजो अमोरे को निकालने का कोई प्लान नहीं है। एंजो अमोरे WWE ने उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिनकी सबसे ज्यादा मर्चैंडाइज़ बिकती है। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ा हुआ है। रविवार (भारत में सोमवार) को समरस्लैम में बिग शो और बिग कैस के मैच में एंजो अमोरे हवा में केज के अंदर लटके रहेंगे। WWE द्वारा किसी भी सुपरस्टार को सजा देने का ये काफी नया और अनोखा तरीका है। इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है कि आखिर WWE को कैसे पता चला कि एंजो हाइट से डरते हैं।