WWE के सबसे खतरनाक रेसलर माने जाने वाले लैसनर को सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने महज 2 मिनट में धूल चटा दी। और 12 साल बाद रिंग में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। अब सवाल ये उठता है कि लैसनर को हराने के बाद क्या गोल्डबर्ग WWE में बने रहेंगे। और अगर ऐसा होता है तो WWE यूनिवर्स एक बार फिर गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच के मैच की विज्ञप्ति जारी कर सकता है। क्योंकि गोल्डबर्ग ने जब से वापसी की तब से वो कहते आ रहे है कि WWE में मेरा अंतिम शिकार लैसनर ही होंगे। वैसे Wrestlezone.com के अनुसार टोरंटो में गोल्डबर्ग को रॉ के दौरान बैकस्टेज पर देखा गया था। इस शो के दौरान वो WWE यूनिवर्स को संबोधित कर अपने भविष्य की योजनाओं की जानकारी दे सकते है। कुछ रिपोर्टो के अनुसार गोल्डबर्ग रॉयल रंबल तक WWE में उपस्थित रह सकते है। लेकिन दूसरी तरफ अफवाह ये भी है कि रॉ के अगले एपिसोड में फैंस की मौजूदगी में गोल्डबर्ग अलविदा भाषण भी दे सकते है। वैसे अफवाह ये भी है कि लैसनर को हराने के बाद उन्होंने टोरंटो छोड़ दिया। उम्मीद ये भी है 3 दिसंबर को मैक्सिको में WWE लाइव इवेंट में उनका मुकाबला रुसो से होगा। वो तब तक नजर नहीं आएंगे। इसका मतलब ये है कि लैसनर भी रॉ में अब नजर नहीं आंएगे।और उनके मैनेजर पॉल हेमेन गोल्डबर्ग के हाथों पर के बाद सदमे में है। और वो फिलहाल WWE यूनिवर्स में अपनी बात नहीं रखना चाहते। वैसे गोल्डबर्ग ने जिस तरीक से लैसनर को हराया था उससे पूरा WWE यूनिवर्स हैरान है। सभी के दिमाग में एक ही बात है कि जिसने अंडरटेकर जैसे रेसलर को हराकर उनके रैसलमेनिया में लगातार जीत का रिकॉर्ड तोड़ा था। वो इतनी बुरी तरह मात कैसे खा सकता है।