WWE ने अबतक द शील्ड बनाम द क्लब का मैच क्यों नहीं दिया?

roman-1497352891-800

ये मैच सभी देखना चाहते हैं। द शील्ड बनाम द क्लब के मैच से WWE के पास पैसे छापने की मशीन आ जाएगी। इस तरह के मैच जिसमें कई प्रतिभाशाली रैसलर्स होंगे एक चर्चा का विषय बन जाएगी। दोनों स्टेबल के सुपरस्टार (एजे स्टाइल्स) को छोड़कर इस समय मंडे नाईट रॉ का हिस्सा हैं और इस वजह से उनकी भिड़ंत की तैयारी आराम से की जा सकती है। लेकिन हम उनके बीच भिड़ंत कब देख पाएंगे? फिन बैलर और रोमन रेन्स के बीच भिड़ंत कब होगी? क्या स्टाइल्स रॉ से जुड़ेंगे? अबतक WWE ने ये कदम क्यों नहीं उठाया? आखरी सवाल का जवाब थोड़ा लम्बा है और इसे पीछे एक बड़ी वजह है। उसी वजह से कारण द शील्ड बनाम द क्लब की भिड़ंत अबतक देखने नहीं मिली है और वो वजह है रोमन रेन्स। WWE रोमन रेन्स को काफी समय से बेबीफेस के रूप में पुश कर रही है और उन्हें बड़े PPV के मुख्य इवेंट का हिस्सा बनाया जा रहा है। बाकी सुपरस्टार्स के उल्ट रोमन रेन्स हर स्टोरीलाइन में वही किरदार अपना रहे हैं। इससे एक बात तो साफ है WWE रोमन रेन्स को आज का हल्क नहीं बनाना चाहती। आज भी WWE टैग टीम को स्टार नहीं मानती। वैसे हार्डी बोयज़, एज और क्रिस्टिन भी स्टार हैं लेकिन उनकी तुलना मुख्य इवेंट स्टार से नहीं कि जाती। ऐसी ही WWE की सोच है और इसी कारण से वो रोमन को शील्ड का हिस्सा न बनाकर सिंगल स्टोरीलाइन की ओर पुश किये जा रही है। उनके अनुसार अगर वो ऐसा नहीं करते तो उनका स्तर गिर जाएगा। द शील्ड बनाम द क्लब के मैच ने ना होने की दूसरी वजह है, 2014 में उन्हें अलग करने के बाद से WWE उन्हें वापस एक नहीं कर पाई। रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ तीनों अलग अलग राह की ओर बढ़ चुके हैं। the-shield-1497352967-800 सभी को याद है सैथ रॉलिन्स ने डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेन्स पर हमला कर के स्टेबल को तोड़ दिया और उसके बाद से तीनों अलग हो गए थे। तीनों अपनी राह पर बढ़ते हुए कामयाबी हासिल की। अब जा कर तीनों एक ही ब्रैंड में आएं हैं। अप्रैल तक डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थे और रेन्स और रॉलिन्स मंडे नाईट पर थे। इसके अलावा एक लम्बे समय तक रॉलिन्स हील थे जिसके कारण उनका उनके फेस दोस्तों से जुड़ना नामुमकिन था। अब ऐसा नहीं है और इसलिए सभी द शील्ड के वापस इक्कठा होने की उम्मीद कर रहे हैं। शील्ड की तरह ही द क्लब को वापस जोड़ना कोई आसान काम नहीं है। बैलर, गैलोज़ और एंडरसन भले है कि ही ब्रैंड में हों लेकिन स्टोरीलाइन के मुताबिक वो सब एक नहीं हो पाएं। the-club-2-1497353081-800 पिछले साल समरस्लैम पर बैलर और स्टाइल्स आमने सामने आएं थे। इसके अलावा जब स्टाइल्स, एंडरसन और गैलोज़ साथ मे थे तब WWE यूनिवर्स ने उनका जोरदार स्वागत किया था। वो सभी द क्लब को वापस इक्कठा देखना चाहते हैं जिसमें फिन बैलर भी भाग लें। इस समय एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं और वहां के बड़े स्टार हैं। इसलिए भविष्य में द क्लब बनाते समय बैलर, गैलोज़ और एंडरसन से ही बनाया जा सकता है। इस बात से वो सब निराश होंगे जिन्हें द क्लब में स्टाइल्स और बैलर की भिड़ंत देखनी थी। इसके अलावा एक समस्या ये है कि गैलोज़ और एंडरसन अभी हील हैं और वहीं बैलर सबसे बड़े बेबीफेस हैं और उनका टर्न करना अभी संभव नहीं है। वैसे शील्ड और क्लब दोनों बेबीफेस स्टेबल होंगे और उनका आपस में लड़ना सही विकल्प नहीं होगा। the-club-1497353169-800 इसमें कोई शक नहीं कि द शील्ड और द क्लब को आमने सामने लाने के लिए WWE को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। दोनों की स्टोरीलाइन एक करने के लिए काफी उलझनें हैं। साथ ही साथ हमे ये भी मानना होगा कि उनके मैच सबसे दिलचस्प मैचों में से एक होंगे। इससे दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिलेगा और WWE की ढेर सारी कमाई होगी। अक्सर WWE के निर्णय दर्शकों की समझ मे नहीं आते। इसलिए सिंगल स्टार एजे स्टाइल्स को पीछे कर के जिंदर महल को आगे करना या फिर ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपिनशिप जीतवाना ये जानते हुए की वो ज्यादा टीवी पर दिखाई नहीं देंगे। WWE चाहे जो रास्ता अपनाएं इस समय और इस हालत में द शील्ड और द क्लब को एक करना कंपनी के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी। लेकिन हमें ये बात भी माननी होगी कि इस मैच से जितने दर्शक जुड़ेंगे उतने दर्शक किसी बड़े पे पर व्यू में ही जुड़ते होंगे। लेकिन दर्शक द क्लब के फिन बैलर, एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को द शील्ड के रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ को लड़ते देखना चाहते हैं।