पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रैसलमेनिया के बाद जॉन सीना ने वापसी की। और तब से स्मैकडाउन का शो भी काफी ऊपर पहुंच गया है। आते ही उन्हें रूसेव ने बैटलग्राउंड के लिए टक्कर दी। अब बैटलग्राउंड पीपीवी में रूसेव और जॉन सीना के बीच फ्लैग मैच होगा। आज हुए स्मैकडाउन के पहले सैगमैंट में एजे स्टाइल्स ने यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया। जिसे जॉन सीना ने स्वीकार कर लिया। हालांकि इसके बाद आकर केविन ओवंस और रूसेव ने एजे और जॉन सीना की पिटाई कर दी। लेकिन मेन इवेंट में इनके बीच टैग टीम मैच हुआ। जिसे जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने शानदार तरीके से जीता। स्मैकडाउऩ के बाद हुए टॉकिंग स्मैक में जॉन सीना नजर आए। यहां पर उन्होंने अपने करियर और बैटलग्राउंड में होने वाले मैच के बारे में बताया। जॉन सीना का कहना था की, वो अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते है। उनकी फैमिली उऩ्हें बहुत सपोर्ट करती है। यहीं वजह है कि मेरा करियर इतना शानदार रहा है। मेरा परिवार मेरे साथ है और आगे भी मेरा करियर हमेशा शानदार रहेगा। बैटलग्राउंड में ये सभी को देखने को मिल जाएगा की अभी उनमें बहुत क्षमता है।