Create

WWE दिग्गज ट्रिपल एच को 'द गेम' क्यों कहा जाता है?

WWE में ट्रिपल एच का बहुत बड़ा नाम हैं
WWE में ट्रिपल एच का बहुत बड़ा नाम हैं

पिछले कुछ सालों में WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के कई निकनेम सामने आए। एवोल्यूशन के दौरान ट्रिपल एच को अलग नाम से जाना जाता था। ट्रिपल एच को द गेम नाम से अब जाना जाता है। ये काफी प्रसिद्ध शब्द रेसलिंग की दुनिया में है और फैंस भी इस नाम को पसंद करते हैं। ट्रिपल एच ने एक अनस्क्रिप्टेड प्रोमो के दौरान अपने आप को द गेम कहा था। इसका मतलब है कि वो इस बिजनेस में सबसे बेस्ट हैं और वो इस बिजनेस के स्टूडेंट नहीं है।

youtube-cover

WWE दिग्गज ने खुद दिया था बड़ा बयान

द गेम का सीधा-सीधा मतलब है कि वो WWE के टॉप रेसलर हैं। WWE में ट्रिपल एच का बहुत बड़ा नाम हैं। जब ट्रिपल एच एंट्री करते हैं तो म्यूजिक में प्ले द गेम की ट्यून आती है। ये कई सालों से चल रहा है और फैंस को सुनने में काफी मजा आता है। Loudwire’s Wikipedia: Fact or Fiction को ट्रिपल एच ने बताया था कि द गेम निकनेम की उत्पत्ति कहां से हुई।

मैंने अनस्क्रिप्टेड प्रोमो में ये बोला था। जिम रॉस को ये चीज पता थी। जिम रॉस मेरे पास आए थे और उन्होंने कई सवाल पूछे। जिम रॉस ने स्टूडेंट ऑफ द गेम शब्द का इस्तेमाल किया था। मैंने प्रोमो में जाकर F शब्द का प्रयोग किया था। उन लोगों ने इसे बीप कर दिया था। प्रोमो बहुत अच्छा था। सभी को प्रोमो काफी पसंद आया। मैंने इस चीज को लेकर ज्यादा कुछ नहीं सोचा था। अगली बार टीवी में आया तो सभी ने Triple H the F-ing Game और Triple H is the Game कहा। गेम शब्द फिर से यहीं से इस्तेमाल किया गया था।

ट्रिपल एच के एंट्रेंस म्यूजिक में भी कई बार इस वजह से बदलाव हुआ था। बाद में ये द गेम शब्द जब WWE यूनिवर्स को पसंद आया तो फिर एंट्रेंस म्यूजिक में बदलाव नहीं किया गया। जिम रॉस ने द गेम शब्द का प्रयोग सबसे पहले ट्रिपल एच के लिए किया था। तब से अभी तक ट्रिपल एच को इस निकनेम से जाना जाता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment