बैरन कॉर्बिन इस बार जिंदर महल के लिए पॉजेटिव काम कर गए है। डर्टी शीट्स ने समरस्लैम में जिंदर महल की नाकामुरा पर जीत का बड़ा खुलासा किया है। इसकी रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि WWE ने ये निर्णय इसलिए लिया तांकि जो पुश बैरन कॉर्बिन को दिया गया था उसे नीचे किया जाए।
साल 2017 में तीसरी बार डर्टी शीट्स की रिपोर्ट गलत निकली है। क्योंकि इसस पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि समरस्लैम में नाकामुरा चैंपियन बनेंगे। लेकिन हुआ कुछ अलग ही और जिंदर महल फिर चैंपियन बन गए। सूत्रों के अनुसार ये बात सामने आई है कि बैरन कॉर्बिन को नीचे गिराने के लिए ऐसा किया गया। और जिंदर महल को जिताया गया। मेन प्लान ये था की नाकामुरा जिंदर महल को हराकर चैंपियन बने। और फिर तुरंत मौका देखकर बैरन कॉर्बिन नाकामुरा के खिलाफ कैश इन करा लें। फिर कॉर्बिन और नाकामुरा की लड़ाई शुरू हो जाए। जिंदर महल को इस टाइटल पिक्चर से अलग कर दिया जाए। जिंदर महल और नाकामुरा के फाइट का प्लान काफी लंबा नहीं था। WWE ने बाद में ये निर्णय लिया की बैरन कॉर्बिन को टाइटल के लिए पुश नहीं किया जाएगा। इसके तहत WWE ने फिर नाकामुरा और जिंदर महला का मैच कराया। और अब इन दोनों की फ्यूड को उन्हें आगे बढ़ाना पड़ा। जिंदर महल को बैरन कॉर्बिन ने रिप्लेश नहीं किया। और नाकामुरा-कॉर्बिन का प्लान जारी है।