जॉन सीना अबतक के सबसे बड़े सुपरस्टार क्यों हैं?

cena-3-1474107228-800
ज्यादातर लोग उनसे नफरत क्यों करते हैं?
cena1-1474107372-800

उनपर आरोप लगते हैं कि उन्होंने WWE में PG की शुरुआत की लेकिन आलोचकों को उल्टा जवाब न देते हुए उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली और इस एरा के फेस बने। कंपनी ने पहले भले ही इस ओर ज्यादा ध्यान न दिया हो, लेकिन इस बदलाव का पूरा श्रेय सीना को जाता है। इसके बारे में थोड़ी और जानकारी दी जाये आपको। उनपर जो स्पॉटलाइट है उसके जिम्मेदार वें नहीं है। न ही वें स्टोरीलाइन लिखते हैं, न ही वें ये निर्धारित करते हैं कि मुख्य ईवेंट में कौन होगा। लेकिन ये काम पैसा करती है। उनकी सबसे ज्यादा सुर्खियां बनती है लेकिन इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है कि WWE ने उनके खिलाफ कोई बड़ा स्टार नहीं बनाया। उन्होंने केवल विंस मैकमैहन के सपने को पूरा किया। अब जब कंपनी ने उनके खिलाफ ज्यादा स्टार्स नहीं बनाए, ऐसे में में सभी को ऐसा ही लगेगा कि वे ही कंपनी के एकमात्र स्टार हैं। इसलिए एक टॉप रैसलर के मैच से बाकि मैचों के स्तर का अनुमान लगाया जाता होगा। अंत में जॉन सीना ने ही कंपनी को नई जान दी हैं और इसे नई ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं। आप उनसे प्यार करो या नफरत करो, लेकिन आप उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। इस सदी के वें सबसे बड़े WWE स्टार बने रहेंगे। लेखक: मैथयूस अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now