किसी भी टाइटल से बड़ा होगा अंडरटेकर Vs जॉन सीना का मैच

UNDERTAKERRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRRR

एक रैसलिंग फैन होने के नाते, हम हमेशा एक ड्रीम मैच का इंतजार करते है, और जब वो ड्रीम मैच आता है तो, घंटों हम उस मैच को देखते है। चाहे वो कोई पुराना रैसलर हो या फिर कोई नया सुपरस्टार हो। हम हमेशा WWE में कुछ नया देखने के लिए उत्साहित रहते है। हमेशा हम किसी ऩई चीज का स्वाद चखने का इंतजार करते है। लेकिन ये कोई प्वाइंट नही हैं। साधारण सा प्वाइंट ये है कि ये सब चीजें रैसलिंग कम्यूनिटी के लिए एक डीबेट का मुद्दा बन जाता है। सभी की जुबान पर सिर्फ दो ही शब्द रहते है क्या और अगर। बात चाहे जो भी हो। लेकिन बस अब कुछ ही महीनों का इंतजार बचा है, और एक बड़ा ड्रीम मैच होने वाला है। हम बात कर रहे है हॉर्नवोगल और हीथ स्लेटर के मैच की। नहीं, नहीं हम अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच की बात कर रहे है। तकरीबन एक दशक बाद WWE के इन दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा। दस साल बाद इस मैच के लिए सभी फैंस बेताब है। अंडरटेकर और जॉन सीना दोनों प्रो रैसलिंग में सबसे ज्यादा जाने वाले रैसलर है, लेकिन आज तक इन दोनों का कभी भी बड़े इवेंट में सामना नहीं हुआ। इन दोनों ने एक दूसरे का सामना शो के दौरान कई बार किया लेकिन ये लड़ाई कभी भी आगे तक नहीं चल पाई, और इसे वहीं पर एडजेस्ट कर दिया गया। अब सब बदल गया है। काफी संशय के बाद इस साल अब एक बार वो पल आएगा जब इन दोनों को एक दूसरे के खिलाफ देखेंगे। अंडरटेकर अपने करियर के अंतिम पड़ाव में है, और सीना इस समय WWE में अपना काफी बड़ा रोल निभा रहे है। लेकिन इस मैच के पीछे अभी भी कुछ गलतफहमी का अंदाजा लगाया जा रहा है। एक फैंस होने के नाते हमें अभी भी नहीं पता की क्या ये अंडरटेकर की करियर का अंतिम मैच होगा। ये सब भूलकर काफी लोगों का मानना है कि ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए खेला जाएगा। इस बात को हम गलत नहीं मान सकते कि ,ये दोनों सुपरस्टार स्पोर्ट्स इंंटरटेनमेंट के सबसे बड़े खिलाड़ी है। साथ ही इन दोनों को किसी भी चैंपियनशिप बेल्ट की जरूरत है। रैसलमेनिया 33 को अभी तक काफी तोड़- मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि, एजे स्टाइल्स को टाइटल की काफी जरूरत है। अगर एजे स्टाइल्स रॉयल रंबल में सीना के खिलाफ टाइटल हार जाते है तो इसे हम 2013 में हुए पंक और रॉक के मैच से तुलना कर सकते है। क्योंकि यहां पंक बुरी तरह हार गए थे। हालांकि ये पल करियर खत्म करने वाला नहीं है। लेकिन एजे स्टाइल्स के लिए ये रात काफी बड़ी हो जाएगी। उधर सीना को 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अब बस कुछ ही महीनों का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि ये संभव तभी हो सकता है जब रॉयल रंबल में अंडरटेकर आकर जीत हासिल करें। लेकिन टेकर रॉयल रंबल में आएंंगे ये किसी को नहीं पता। खैर ये सब महत्व नहीं रखता है। असली बात ये है कि पिछले 4 रॉयल रंबल में से 3 में सीना, ट्रिपल एच और बतिस्ता की जीत हुई है, और हमें अब एक नया चेहरा चाहिए। हालांकि ये सब मुमकिन हो सकता है क्योंकि रोस्टर में अब काफी सारे नए सुपरस्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है। आगे आने वाले महीनों में हमें काफी सारे मैच के बारे में पता चल सकता है, लेकिन हम सिर्फ अंडरटेकर और सीना को ही देखना चाहते है। साथ ही अगर सीना रैसलमेनिया में WWE चैंंपियन बनकर उतरते है तो ये देखने वाली बात होगी की फैंस फिर किसे चीयर करते है। वैसे सीना और अंडरटेकर के बीच फाइट में काफी सारी अनिश्चितता सामने आती है। 15 साल तक WWE ने सीना को बड़ी ही अच्छे सी हाइप किया है। उन्हें ये पता रहता था कि उनके लिए क्या सही होगा। लेकिन अच्छे से सोचें तो ये सही बात नहीं है, लेकिन इनके बीच में स्टोरीलाइन ही एक कारण बना हुआ है। टेकर का कहना है कि, ये अभी भी उनका यार्ड है, और अगर सीना ने आधे दिल से ये जॉब किया है तो वो उन्हें कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे। सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर दुनिया को दिखाना चाहते है कि वो सबसे महान है। WWE चैंपियनशिप की बेल्ट इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ा टाइटल माना जाता है, और सब इससे प्यार करते है। इसके लिए हमें कई ड्रामे, कई हील टर्न और कई बड़े मूवमेंट सामने दिखाई देते है। अब ये दोनोें सुपरस्टार इस चैंपियनशिप मैच के लिए आगे आएंगे क्योंकि सब कुछ छोड़ दें तो आखिर हम है तो नए युग के, और सभी का मानना है कि WWE इतिहास में ये सबसे बड़ा मैच होगा। हालांकि इन दोनों लेजेंड के लिए चैंपियनशिप बैल्ट कोई मायने नहीं रखती, लेकिन इन्हें इसके लिए लड़ना तो पड़ेगा ही, क्योंकि WWE में अब जमाना तो इसी का है।