WWE को आगे बढ़ाने और नई उचाईयों तक पहुँचाने में जॉन सीना का काफी बड़ा हाथ है। जॉन सीना के बिना WWE अधूरी है और जॉन सीना के रिंग में आने से दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ जाता है क्योंकि लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। यदि आप जॉन सीना से नफरत भी करते होंगे तो भी आप इस बात से इंकार नहीं कर पाएँगे। 2019 में जॉन सीना की वापसी के बाद से टीवी रेटिंग्स में काफी हद तक सुधार आया है।
अब जहाँ रॉयल रंबल होने में कुछ ही दिन बाकी हैं ऐसे में जॉन सीना के फैन्स का ये मानना है कि जॉन सीना अपने करियर का तीसरा रॉयल रंबल जीत जाएंगे। हालाँकि जॉन सीना ये मैच जीतेंगे या नहीं? ये सब बाद की बात है। अभी ध्यान देने लायक बात ये है कि जॉन सीना अब WWE को अपना ज्यादा समय नहीं दे सकते क्योंकि वे हॉलीवुड में काफी व्यस्त हो चुके हैं और हॉलीवुड में भी धीरे धीरे सफलता हासिल कर रहे हैं।
आइये नजर डालते हैं उन कारणों पर की जॉन सीना क्यों रॉयल रंबल मैच को नहीं जीतेंगे-
#वो अब पार्ट टाइमर बन चुके हैं-
जॉन सीना की पिछली रिलीज कुछ मूवीज ब्लॉक बस्टर्स रही है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को सफलता भी मिली। इस सफलता से जॉन सीना ये समझ गये हैं कि उन्हें अब WWE से ज्यादा हॉलीवुड में काम करना चाहिए। हालाँकि कुछ सालों पहले तक रॉक और जॉन सीना के बीच जॉन सीना इस बात से काफी खफा रहते थे की रॉक किसी एक जगह ध्यान नहीं देते और अब देखिये जॉन सीना भी वही कर रहे हैं जो कुछ समय पहले द रॉक कर रहे थे।
इस बात को लेकर जॉन सीना ने रॉक से माफ़ी भी मांगी है कि वो इस बात को पहले समझ नहीं पाए। इसी वजह से सीना का रंबल मैच जीतना मुश्किल नजर आ रहा है।
Get WWE News in Hindi Here
#उनका करियर खत्म होने की कगार पर है-
जॉन सीना एक ऐसे समय में रैसलिंग कर चुके हैं जब रैसलिंग में रिस्क रहता था और फैन्स इसे काफी पसंद करते थे। लेकिन अब रैसलिंग जोखिम भरी नहीं रह गई है। यदि हम WWE के इतिहास को देखें तो उसमे काफी कुछ क्रिएटिवनेस थी और दर्शक दिखाई गयी चीज़ों को असली मानते थे।
लेकिन अब समय वैसा नहीं रह गया है। कुछ सुपरस्टार रैसलरों ने रैसलिंग की दुनिया मे क्रांति ला दी थी। अब कंपनी अपने इन पुराने सितारों का उपयोग इसीलिए कर रहा है ताकि वो अपना उत्तरदायित्व नए रैसलरों को सौंप सकें। हालिया उदाहरण आप देख सकते है कि किस तरह से जॉन सीना ने हारने के बाद फिन बैलर को एंडोर्स किया था। जॉन सीना जैसे सीनियर रैसलर से एंडोर्स मिलना काफी बड़ी बात होती है और ये एक नई रैसलर के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि जॉन सीना अब एक रैसलर नहीं लैजेंड बन चुके हैं।
#नई भूमिका मिलना-
जॉन सीना इस वक़्त अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां उनके पास साबित करने की लिए कुछ बचा ही नहीं कि वे क्या कर सकते हैं। जॉन सीना अब एक रैसलिंग लैजेंड बन चुके हैं। यदि आप उन रैसलरों को देखें तो आप पाएंगे कि जॉन सीना एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने रैसलिंग की दुनिया मे एक क्रांति ला दी थी। सीना ने अपने टैलेंट के दम पर अपना एक अलग मुकाम बनाया और निर्विवाद रूप से लोकप्रियता हांसिल की।
ब जब जॉन सीना के पास साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है तो वे एक पार्ट टाइमर के तौर पर कंपनी के लिए एक स्टेपिंग स्टोन की भूमिका निभा रहे हैं ताकि वो नए रैसलरों को प्रोत्साहित कर सकें और उन्हें गाइड कर सकें।