#उनका करियर खत्म होने की कगार पर है-
जॉन सीना एक ऐसे समय में रैसलिंग कर चुके हैं जब रैसलिंग में रिस्क रहता था और फैन्स इसे काफी पसंद करते थे। लेकिन अब रैसलिंग जोखिम भरी नहीं रह गई है। यदि हम WWE के इतिहास को देखें तो उसमे काफी कुछ क्रिएटिवनेस थी और दर्शक दिखाई गयी चीज़ों को असली मानते थे।
लेकिन अब समय वैसा नहीं रह गया है। कुछ सुपरस्टार रैसलरों ने रैसलिंग की दुनिया मे क्रांति ला दी थी। अब कंपनी अपने इन पुराने सितारों का उपयोग इसीलिए कर रहा है ताकि वो अपना उत्तरदायित्व नए रैसलरों को सौंप सकें। हालिया उदाहरण आप देख सकते है कि किस तरह से जॉन सीना ने हारने के बाद फिन बैलर को एंडोर्स किया था। जॉन सीना जैसे सीनियर रैसलर से एंडोर्स मिलना काफी बड़ी बात होती है और ये एक नई रैसलर के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि जॉन सीना अब एक रैसलर नहीं लैजेंड बन चुके हैं।