कोफ़ी किंग्सटन ने स्मैकडाउन लाइव में शायद सबसे लंबे समय तक इंडीविजुयल मैच में लड़ने का रिकॉर्ड बना लिया। अभी हम कुल वक़्त की पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन किंग्सटन ने लगभग 70 मिनट का समय गौंटलेट मैच में गुज़ारा।
अगर ऐसा हुआ है तो इसका मतलब किंग्सटन ने सैथ रॉलिंस के 65 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जहां Raw में रॉलिंस ने जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों को एलिमिनेट कर दिया था और अंत तक टिके रहे थे।
कोफ़ी किंग्सटन ने WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी को पिन किया। यहां तक की किंग्सटन ने समोआ जो को भी पिन कर दिया। आइये जानते हैं कोफ़ी किंग्सटन के रिंग में इतनी देर तक टिके रहने की 5 बड़ी वजह।
#5 चैंबर मैच में किंग्सटन की स्थिति मज़बूत करना
कोफ़ी किंग्सटन एक रिप्लेसमेंट थे और WWE को उनकी वैधता साबित करने की ज़रूरत थी। और अपनी वैधता साबित करने के लिए किंग्सटन को ये शानदार परफॉर्मेंस देनी ही थी। किंग्सटन का अनुभव WWE चैंपियनशिप को चुनौती देने के लिहाज़से काफी था लेकिन इस मैच ने उन्हें और ज़्यादा बड़ा बना दिया है।
भले ही किंग्सटन को हार मिली लेकिन वो फैंस के दिल जीत गए। एरीना छोड़ते समय सभी फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। किंग्सटन ज़रूर चाहेंगे कि एक बार वो बतौर सिंगल्स स्टार एलिमिनेशन चैंबर मैच ज़रूर जीतें।
कितना अच्छा हो अगर किंग्सटन बतौर WWE चैंपियन WrestleMania में जाएं? ये साबित करना मुश्किल होगा कि किंग्सटन इसके हकदार नहीं हैं।