विमेंस रॉयल रम्बल मैच से WWE ने इतिहास रचा और कंपनी में एक नए युग की शुरुआत हुई। रम्बल मैच में ढेर सारी WWE सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया, जिनमें लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस, मोली होली, विकी गुरैरो, कैली कैली के नाम शामिल हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब रिंग में निकी बैला और ब्री बैला उतरीं। दोनों ने अलग-अलग नंबर पर एंट्री की। उनकी एंट्री देखकर पूरे एरीना के फैंस खुश हो गए। निकी बैला और ब्री बैला ने रॉयल रम्बल मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वो रम्बल मैच की आखिरी 3 सुपरस्टार्स में रहीं। मैच के दौरान निकी बैला ने अपनी सगी बहन ब्री बैला को टॉप रोप के ऊपर से फेंककर एलिमिनेट किया और रैसलमेनिया में जगह बनाने का मौका छीन लिाय। लेकिन निकी द्वारा अपनी बहन को मैच से एलिमिनेट किए जाने की पीछे बड़ी वजह है। WWE इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि टोटल डीवाज़ शो की कामयाबी में ब्री बैला और निकी बैला को बहुत बड़ा योगदान है। निकी बैला द्वारा ब्री को एलिमिनेट करने के पीछे की वजह यही है कि टोटल डीवाज़ के अगले सीजन के लिए नई स्टोरीलाइन बन सके। द रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर और ब्रायन अल्वारेज़ ने इस बात को लेकर चर्चा की। इस बात पर मजाक करते हुए दोनों ने कहा कि इस दुश्मनी की वजह से WWE कुछ एपिसोड्स को काफी अच्छा बना सकती है। विमेंस एवोल्यूशन के बाद से ही टोटल डीवाज़ की पॉपुलैरिटी में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अगले सीज़न में दोनों बहनों के बीच की तकरार देखी जा सकती है। आपको बता दें कि निकी बैला और ब्री बैला WWE विमेंस डिवीजन की बड़ी सुपरस्टार्स रही हैं। निकी और ब्री के बीच दुश्मनी भी रही है। ब्री बैला रॉयल रम्बल 2018 से पहले आखिरी बार WWE रिंग में रैसलमेनिया 32 के दौरान नजर आई थीं। उन्होंने इससे पहले एलान कर दिया था कि वो अब WWE से रिटायर होकर अपना ध्यान परिवार पर लगाना चाहती हैं।