Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में ट्रिपल एच (Triple H) नज़र आए और उन्होंने यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी। रोमन के पास काफी समय से दो टाइटल्स थे और अब उन्हें नए डिजाइन के साथ देखना सही मायने में खास होगा। फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर रोमन रेंस को नई चैंपियनशिप क्यों दी गई।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns receives the NEW WWE Undisputed Universal Title 979122Roman Reigns receives the NEW WWE Undisputed Universal Title 🏆 https://t.co/hu1FgbrOCmआपको बता दें कि Draft 2023 से पहले ट्रिपल एच ने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लाने का ऐलान किया था। बाद में Draft के दौरान द गेम ने बताया था कि जिस ब्रांड के पास रोमन रेंस जाएंगे, उस ब्रांड में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप देखने को मिलेगी और दूसरे शो के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप आएगी।WrestleMania 38 के बाद से रोमन रेंस दो अलग-अलग टाइटल्स को साथ रख रहे थे। ऐसे में जब नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अनावरण देखने को मिला, तो फैंस के मन में कई सवाल उठे। सभी को लग रहा था कि यह WWE की तीसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप है। इससे फैंस निराश थे। Raw को सैथ रॉलिंस के रूप में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिला।Ayush Sood@theWrestleIndiaWho will have a better championship run till WrestleMania XL?Roman Reigns or Seth Rollins?653Who will have a better championship run till WrestleMania XL?Roman Reigns or Seth Rollins? https://t.co/GAnGNS7bJnदूसरी ओर SmackDown में रोमन रेंस दो अलग-अलग बेल्ट्स के साथ नज़र आ रहे थे। गौर करने वाली बात यही थी कि रोमन लगातार इन टाइटल्स को साथ में डिफेंड कर रहे थे। ऐसे में उनके पास अलग-अलग चैंपियनशिप रखने का सेंस नहीं था। जब Raw के पास एक वर्ल्ड टाइटल है, तो SmackDown के पास दो फिजिक वर्ल्ड चैंपियनशिप होना अजीब चीज़ थी।इसी वजह से सैथ के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते ही WWE ने ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस को नई चैंपियनशिप देने का फैसला किया। अब संभावित रूप से रोमन रेंस एक ही बेल्ट के साथ नज़र आएंगे। कई फैंस रेंस को WWE और यूनिवर्सल टाइटल के साथ देखकर थक गए थे और बोर हो गए थे। उन फैंस के लिए भी रोमन रेंस को अब नए डिजाइन के साथ देखना रोचक रहेगा। रेंस का चैंपियनशिप रन 1000 दिनों के मुकाम पर पहुंचने के बाद भी फ्रेश महसूस होगा।pau@316REIGNSWE ARE WITNESSING HISTORY. 1006 DAYS. THE TRIBAL CHIEF ROMAN REIGNS THE GREATEST OF ALL TIME.42056WE ARE WITNESSING HISTORY. 1006 DAYS. THE TRIBAL CHIEF ROMAN REIGNS THE GREATEST OF ALL TIME. https://t.co/pJ5lrDpEKZWWE SmackDown के हालिया एपिसोड में Roman Reigns ने Jimmy Uso से लिया बदलारोमन रेंस को नई चैंपियनशिप देने के बाद द उसोज़ ने इंटरफेयर किया। उन्होंने आकर रोमन को समझाने की कोशिश की और फिर से साथ काम करने का प्रस्ताव रखा। इसी बीच सोलो सिकोआ, द उसोज़ की साइड हो गए और रोमन ने इमोशनल होकर जिमी को गले लगाया। रोमन ने साथ आने से इंकार किया और फिर सिकोआ ने जिमी पर समोअन स्पाइक लगाया।Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedo"NO!!" SOLO SIKOA SWERVED US!!! HE STILL SIDES WITH ROMAN REIGNS!!!! #SMACKDOWN twitter.com/_denisesalcedo…Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoSOLO SIKOA SIDES WITH THE USOS! #Smackdown69266SOLO SIKOA SIDES WITH THE USOS! #Smackdown https://t.co/wvkqeDeywh"NO!!" SOLO SIKOA SWERVED US!!! HE STILL SIDES WITH ROMAN REIGNS!!!! #SMACKDOWN twitter.com/_denisesalcedo… https://t.co/gqaETE2LYYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।