Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) असल में कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है और हर साल इसका आयोजन होता है। शो में कई दिग्गज सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस (Roman Reigns) का किरदार इस इवेंट में काफी अहम रहा है। उन्होंने सिंगल्स स्टार बनने के बाद कई बार WrestleMania को मेन इवेंट किया है। हालांकि, WrestleMania 36 को उन्होंने कुछ कारणों से मिस किया था।
रोमन रेंस WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले थे और इस मैच का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया था। हालांकि, बाद में रोमन ने कुछ कारणों से इवेंट में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया। इस चीज़ को लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स आईं। हालांकि, कुछ महीनों बाद ट्राइबल चीफ ने खुद इसका कारण बताया था। उन्होंने कोरी ग्रेव्स के After the Bell पॉडकास्ट पर WrestleMania 36 को मिस करने का कारण बताया। उन्होंने कहा,
"मेरे लिए परिवार को पहले रखना जरुरी है। अगर मुझे रिटायर होना पड़े और मुझे इस बारे में पूछा जाए, तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूँ। काफी समय बाद पहली बार मैंने अपने परिवार को सबसे पहले रखा। ऐसी कोई चीज़ नहीं है, जिससे मेरा मन बदलेगा। मुझे जाने की जरूरत थी और उस समय तक इंतजार करने की जरूरत थी, जहां प्रोसेस को सही तरह से समझा जाए। हमें पता था कि इस वायरस ने क्या किया था और इसने किस तरह हर किसी पर प्रभाव डाला था। मैं इस चीज़ से काफी ज्यादा अच्छा महसूस करता हूँ कि WWE ने मेरी काफी परवाह की है और उन्होंने मुझे, मेरे परिवार और मेरी पत्नी को सेफ फील कराने का भी प्रयास किया है। उन्होंने मुझे जाने दिया और फिर वापस बुलाया। मेरे लिए रिंग में वापस आना काफी बड़ा मौका था।"
रोमन रेंस पहले दो बार ल्यूकीमिया नाम की खतरनाक बीमारी का शिकार हो चुके हैं और ऐसे में उनकी इम्युनिटी कमजोर है। इसी वजह से जब कोरोना वायरस ज्यादा फैलने लगा और लॉकडाउन लग गया, रोमन ने अपनी और अपने परिवार की हेल्थ को सबसे आगे रखा। उन्होंने अहम शो से ब्रेक लिया और फिर कुछ महीनों बाद जब चीज़ें सही होने लगी, उनका SummerSlam 2020 में रिटर्न हुआ।
WWE WrestleMania 36 में Roman Reigns की जगह किसने ली थी?
WWE ने रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ब्रॉन स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच में बुक किया था। WrestleMania 36 की नाईट 1 में इस मैच का आयोजन हुआ था और यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने करियर में पहली बार किसी वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।