किस वजह से रोमन रेंस Royal Rumble 2018 के मैच में नहीं जीत पाएंगे ?

केजसाइड सीट्स की हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि WWE रॉयल रम्बल 2018 में रोमन रेंस को जीत दिलाकर रैसलमेनिया 34 का मैच फिक्स नहीं करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार का कोई बड़ा सुपरस्टार (जॉन सीना) रॉयल रम्बल मैच को जीतेगा और रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका हासिल करेगा। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की बातें काफी समय से चल रही हैं। WWE का ये बड़ा मैच मर्सिडीज़ बैंज सुपरडूम में होगा। खबरें सामने आ रही है कि रोमन रेंस को जनवरी में होने वाले रॉयल रम्बल में जीत हासिल नहीं होगी। WWE रॉयल रम्बल की बजाय किसी और पीपीवी पर रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका देगी। अगले साल एलिमिनेशन चैंबर रॉ का पीपीवी होगा। उम्मीद की जा सकती है कि रोमन रेंस एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी को जीतकर रैसलमेनिया 34 का टिकट कटाएंगे और रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। विंस मैकमैहन को शायद लगता है कि रोमन रेंस को रैसलमेनिया 32 में चैंपियनशिप जीतने के बाद उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। ऐसे में इस बार वो अपने फेवरेट सुपरस्टार की ताजपोशी को यादगार बनाना चाहते होंगे। रोमन रेंस को लगातार पुश करने के पीछे विंस मैकमैहन का दिमाग है। WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन को लगता है कि रोमन रेंस कंपनी के अगले बड़े फेस बन सकते हैं, इस वजह से वो रोमन रेंस को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। रोमन रेंस रैसलमेनिया 31, रैसलमेनिया 32, रैसलमेनिया 33 को हैडलाइन कर चुके हैं। ऐसे में रोमन रेंस के पास लगातार चौथी रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का मौका है। लगातार सबसे ज्यादा रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का रिकॉर्ड हल्क होगन के नाम है, उन्होंने लगातार 5 रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लिया था। द बिग डॉग ने अपने WWE करियर की शुरुआत 2012 में द शील्ड के रूप में की थी और सिर्फ 5 साल में वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन गए हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now