रोंडा राउज़ी को डैब्यू के बाद ही विमेंस डिवीजन की टॉप स्टार बनाना बड़ी भूल साबित होगी

आपने यह तो जरूर सुना होगा कि MMA की सुपरस्टार रोंडा राउज़ी जल्द ही WWE में अपना डैब्यू करने जा रही हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि रोंडा राउज़ी इस साल होने वाले पहले विमेंस रॉयल रम्बल को भी जीतेंगी और स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन भी बनेंगी। कई लोगों का मानना है कि एक अच्छा आइडिया है और इससे WWE को काफी मुनाफा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रोंडा MMA की सबसे अच्छी फाइटर्स में से एक हैं। कुछ लोग तो रोंडा को MMA की लेडीज ब्रॉक लैसनर भी कहते हैं। WWE में ब्रॉक लैसनर की तरह रोंडा राउज़ी का विमेंस डिवीजऩ में सबसे ताकतवर दिखना एक बेकार विचार होगा। यह एक पुराना तर्क है कि WWE नए सितारों का नाम बनाने में अक्सर नाकामयाब होती है। जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के अलावा, WWE के पास ऐसा कोई रैसलर नही हैं जिसने अपना नाम कहीं और ना बनाया हो। पिछले 10 सालो में WWE के सबसे बड़े सितारों में CM पंक, डैनियल ब्रायन, AJ स्टाइल्स और सैथ रॉलिन्स का नाम शामिल है और यह सभी रैसलर्स बाहर के हैं। WWE ने कई रैसलर्स का नाम बनाने की कोशिश की है जिसमें जॉन सीना, रेंडी ऑर्टन, शेमस, ट्रिपल एच, रोमन रेंस और जिंदर महल जैसे स्टार्स शामिल हैं। लेकिन इन सुपरस्टार्स में से केवल जॉन सीना, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो 21वी सदी में भी अपना नाम बनाये हुए है। WWE ने जिन्दर महल को भी बड़ा दिखाने की कोशिश की लेकिन अचानक इनका WWE चैंपियन बनना लोगों को पसंद नही आया। इससे यह साफ पता लगता है कि WWE किसी भी स्टार को बड़ा नही बना पा रही है। इसलिए इस समस्या से बचने के लिए WWE ब्रॉक लैसनर को रॉ का टॉप सुपरस्टार बना रही है। लेकिन, उनका यह प्लान फेल होता दिख रहा है क्योंकि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर हैं और रॉ में उनकी कम उपस्थिति के कारण रॉ की यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपना मोल खो रही है। लेकिन ब्रॉक रॉ में अपनी उपस्थिति दिखाकर प्रशंसकों को एक स्पष्ट संदेश भेजते हैं कि वो WWE में एक पार्ट टाइमर होने के बावजूद दूसरों से बेहतर हैं जो हर रॉ में अपनी उपस्थिति दिखाते हैं। यही चीज़ WWE विमेंस डिवीजऩ के लिए कर रही है। जैसा कि हमने पिछले 2-3 सालों में देखा कि WWE विमेंस डिवीजऩ में काफी ज्यादा ध्यान दे रही है। लेकिन उनकी इस कोशिश के बावजूद विमेंस डिवीजऩ का नाम ज्यादा बड़ा नही हो पाया है। रोंडा राउज़ी, लैसनर की तरह एक स्टार हैं जो दूसरी स्पोर्ट कंपनी से WWE में आ रही है। हालांकि, यह सच है कि रोंडा काफी अच्छी रैसलर बन सकती हैं और उनकी पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा है। लेकिन अचानक से किसी भी को इतना बड़ा दिखाना WWE के लिए अच्छा साबित नही होगा। अगर रोंडा राउज़ी WWE में अपना डेब्यू करती हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छी बात होगी लेकिन यह कहना बिल्कुल सही नही होगा कि उन्हें WWE में आते ही सबसे ज्यादा ताकतवर दिखाया जाए। लेखक- एलेक्स, अनुवाद- इशान शर्मा