BodySlam.net के ब्रैड शैपर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच से रुसेव को हटाने और दोबारा शामिल करने की वजह सामने आ गई है। दरअसल WWE को डर सता रहा था कि कहीं बुल्गेरियन ब्रूट के ट्वीट्स और TMZ को दिए गए इंटरव्यू की वजह से अंडरटेकर और उनकी पत्नी मिशेल मैक्कूल को बुरा ना लगा हो। TMZ ने रूसेव के साथ हुए इंटरव्यू को एक अलग हैडलाइन 'Crush his old ass' देकर चलाया था। हैडलाइन को देखकर लग रहा था कि रुसेव ने अंडरटेकर के बारे में ये बात कही है, जबकि ऐसा नहीं था। रुसेव ने अंडरटेकर के बारे में इस तरह का कोई भी कमेंट नहीं किया था। इस इंटरव्यू की वजह से मिशेल मैक्कूल को बुरा लगा गया था। मिशेल मैक्कूल ने ट्वीट करके कहा था, "सुनना पड़ेगा कि इंटरव्यू में 'Crush his old ass' कहा गया या नहीं।
ब्रैड शैपर्ड ने WWE के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि TMZ को दिए इंटरव्यू की वजह गलत तरीके से देखा गया जबकि रुसेव ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था। जब लगा कि अंडरटेकर को इस बारे में बुरा नहीं लगा है तो रुसेव को दोबारा इस मैच में डाल दिया गया। WWE ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में होने वाले कास्केट मैच के लिए पहले रुसेव को चुना था। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद ही रुसेव का नाम हटाकर क्रिस जैरिको का नाम शामिल किया गया। क्रिस जैरिको मैच को प्रमोट करने में भी लग गए थे। एक बार फिर से रुसेव को शामिल कर लिया गया है। पूरी उम्मीद है कि अब सऊदी अरब में रुसेव और अंडरेटकर के बीच ही कास्केट मैच होगा।