ईएसपीएन को हाल ही में रॉयल रंबल विजेता नाकामुरा ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर कई मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर का ना चुनकर एजे स्टाइल्स को चुना। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई स्मैकडाउन में नाकामुरा ने अपना डेब्यू किया था। हाल ही में वो रॉयल रंबल के विजेता बने। अंतिम में रोमन रेंस को उन्होंने रिंग के बाहर फेंका। और इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने का मौका प्राप्त किया। रॉयल रंबल जीतने के बाद नाकामुरा ने तुरंत इस बात का एलान कर दिया की वो एजे स्टाइल्स को चुनौती पेश करेंगे। यानि की रैसलमेनिया में वो WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स को चुनौती देंगे। इंटरव्यू के दौरान नाकामुरा ने कहा कि,"मेरे पास ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने का अनुभव हैं।मैं ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे सकता हूं। लेकिन मैंने सोचा की फैंस और पूरी दुनिया चाहती है कि एजे स्टाइल्स और मेरे बीच मैच हो। इसलिए मैंने इसे चुना। इस मैच को हर कोई देखना चाहता है"। इसके अलावा उन्होंने NXT के टाइम की बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपनी वर्किंग स्टाइल को कभी एडजस्ट नहीं किया। फैंस ने हमेशा उनकी स्टाइल को पसंद किया है। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा था स्मैकडाउन में जाकर इसमें बदलाव लाना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं करना पड़ा क्योंकि यहां मुझे अपना घर जैसा लगा। वैसे एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच होने वाली फाइट बहुत ही खास होगी। ये एक ड्रीम मैच होगा। जब से नाकामुरा ने यहां डेब्यू किया है तब से फैंस भी ये ही चाहते थे कि इन दोनों के बीच मुकाबला हो। हालांकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा ने टैग टीम बनाकर सैमी जेन और केविन ओवंस को हराया था। लेकिन जैसे जैसे रैसलमेनिया का टाइम नजदीक आएगा वैसे वैसे इनके बीच तकरार जरूर नजर आएगी।