WWE रैसलमेनिया 34 में रैसलिंग फैंस की एक बड़ी मनोकामना पूरी हुई। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को मेनिया में टेकर और सीना का मैच देखने को मिला। फैंस को सिर्फ इस बात का मलाल था कि क्यों जॉन सीना और डैडमैन का मैच करीब 3 मिनट ही चला। रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE ने किस कारण से इन दो दिग्गजों के बीच हुए मैच को बेहद छोटा रखा। रैसलमेनिया से काफी पहले ही अंदाजा हो गया था कि मैच होगा लेकिन फिर भी WWE ने इस मैच को बेहद जल्दी खत्म कर दिया। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार, WWE ने अंडरटेकर vs जॉन सीना के मैच को प्रमोट नहीं किया था क्योंकि कंपनी नहीं चाहती थी कि फैंस को इस मैच से बहुत ज्यादा उम्मीदें हों। इसके अलावा कंपनी ने इस मैच को मेन इवेंट में रखने को लेकर भी कोई प्लानिंग नहीं की थी। मैल्टजर ने बताया कि WWE ने इस की प्लानिंग काफी समय पहले कर ली थी लेकिन WWE पहले से जानती थी कि अंडरटेकर रिंग में लंबा मैच नहीं लड़ पाएंगे। जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच का रैसलमेनिया मैच 2 मिनट 46 सेकेंड में ही खत्म हो गया था। इन सब बातों को ध्यान में रखकर WWE ने मैच को ज्यादा लंबा मैच बुक नहीं किया, ताकि फैंस को ज्यादा निराशा ना हो।
अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 के बाद कूल्हे की सर्जरी कराई थी। अंडरटेकर को 27 अप्रैल के दिन क्रिस जैरिको के खिलाफ ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में कास्केट मैच लड़ना है। देखने वाली बात होगी कि डैडमैन यहां एक छोटा मैच लड़ेंगे या फिर मैच को थोड़े समय तक खींचा जाएगा। डैडमैन से हारने के बाद माना जा रहा है कि जॉन सीना थोड़े समय के लिए WWE प्रोग्रामिंग से दूर रहेंगे। हालांकि उन्हें 27 अप्रैल को ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ना है, पर ये स्टोरी का हिस्सा नहीं होगा।