रैसलमेनिया 34 के शुरू होने में काफी कम समय रह गया है। इस साल वैसे तो काफी बड़े मैच होने वाले हैं, लेकिन फैंस की सबसे ज्यादा नजर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के ऊपर है। यह मैच काफी अहम होने वाला है और जहां तक उम्मीद है कि इस साल का मेन इवेंट भी हो सकता है। इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सकता है और WWE ने भी इसे बिल्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन कई मायनों में रोमन रेंस के लिए काफी अहम होने वाला है। रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और अपने आप को एक नया मुकाम दिलाने के लिए उनके लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच सबसे पहले रैसलमेनिया 31 में देखने को मिला था, जिस मैच ने सबको काफी प्रभावित किया था। उस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन का सराहनीय था। यहां तक कि जिस तरह का एक्शन इस मैच में देखने को मिला, उसने इसे और भी ज्यादा खास बना दिया था। हालांकि अंत में इस मैच में सैथ रॉलिंस ने अपने MITB ब्रीफकेस को कैशइन करके चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए पूरे माहौल को बदल दिया था। अब जब तीन साल बाद एक बार फिर यह मैच देखने को मिलने वाला है, तो सबके दिमाग में एक ही बात है कि क्या रोमन रेंस एक बार फिर लैसनर को वही टक्कर दे पाएंगे जो उन्होंने तीन साल पहले दी थी? निश्चित ही रेंस के लिए यह आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि पिछले दो हफ्तों से जिस तरह से लैसनर ने उनके ऊपर हमला किया है वो बिल्कुल ही बेबस नजर आए हैं और सारे समीकरणों को देखते हुए रेंस को अगर लैसनर को हराना है, तो उन्हें काफी जोर लगाना होगा। इससे उन्हें भी काफी फायदा मिलने के आसार हैं, क्योंकि इस समय पूरी तरह से माहौल रेंस के खिलाफ है और अगर वो अपनी जान लगाकर लैसनर को एक लिमिट तक पुश करने में कामयाब होते हैं, तो फैंस की नजरों में उनकी इज्जत काफी बढ़ जाएगी। WWE भी काफी समय से इसी चीज की कोशिश कर रही है कि फैंस पूरी तरह से रेंस के साथ रहे और क्या पता वो यह ही मैच हो, जिसके जरिए यह सपना हकीकत बन पाए। आधिकारिक तौर पर इस मैच को एलिमिनेशन चैंबर मैच के बाद बुक किया गया था, लेकिन असल में इस मैच की प्लानिंग एक साल पहले ही शुरू हो गई थी। यहां तक दिग्गज रैसलिंस पत्रकार डेव मैल्टजर ने रैसलमेनिया 33 के बाद ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि मेनिया 34 का मेन इवेंट मैच रेंस और लैसनर के बीच देखने को मिलेगा। अब यह मैच होने वाला है, तो WWE की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मैच को उस लेवल का कराए, जिससे फैंस को भी मजा आए। अफवाहों के अनुसार तो ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया के बाद खत्म हो जाएगा और वो उसको रीन्यू नहीं कराने वाले हैं, तो इस मैच का जो भी नतीजा निकले उन्हें इससे शायद ही कुछ फर्क पड़े। हालांकि रोमन रेंस को अभी भी WWE के साथ ही रहना है और अगर अगर इस मैच के दौरान कुछ भी उल्टा होता है, तो रेंस को इससे काफी नुकसान हो सकता है। इस समय वैसे भी हार्डकोर फैंस रोमन रेंस को इतना पसंद नहीं कर रहे हैं और यह मैच शानदार नहीं रहा, तो रेंस के लिए आगे का सफर और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस की कोशिश ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करने पर तो होगी ही, लेकिन इसके साथ ही वो फैंस को अपने साथ जोड़ने का भी प्रयास करेंगे। रोमन रेंस को इससे अच्छा मौका शायद दोबारा न मिले। रोमन रेंस अगर इस मौके को भुनाने में कामयाब नहीं होते हैं, तो शायद WWE को रेंस के बारे में जरूर सोचना पड़ेगा।