इस रविवार रोमन रेंस रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का सामना करेंगे, लेकिन सवाल यह उठता है कि डैडमैन इतने बड़े स्टेज पर जॉन सीना से क्यों नहीं लड़ रहे? पिछले दो साल से फैंस रैसलमेनिया में जॉन सीना Vs अंडरटेकर का मैच देखना चाहते हैं और उसी समय में WWE ने भी इस मैच को बुक करने की कोशिश करनी चाहिए थी। ऑब्जर्वर के अनुसार पिछले साल ही इन दोनों का मैच कराना चाहती थी, लेकिन सीना के कंधे की चोट के कारण उस प्लान को अमल नहीं किया गया। उसके बाद अंडरटेकर का मैच शेन मैकमैहन के साथ हैल इन ए सैल मैच में हुआ। यह मैच इस साल भी हो सकता था, लेकिन अंत में प्लान को बदल दिया और टेकर Vs रेंस का मैच बुक किया गया। इस मैच को तीन हफ्ते पहले रॉ में बुक किया गया, जब टेकर ने रेंस को चोकस्लैम दिया था। रैसलमेनिया 32 में सीना के गायब रहने के बाद इस साल सीना Vs टेकर के मैच के लिए मंच सजा हुआ था, लेकिन ब्रैंड स्पलिट की वजह से चीजें काफी हद तक बदल गई।
रॉयल रंबल से पहले अंडरटेकर ने रॉ में आकर इस बात का ऐलान किया कि वो रम्बल मैच का हिस्सा होंगे। जहां दूसरी तरफ जॉन सीना, एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए बिजी हो गए। सीना जब दोबारा वापिस आए, तो उन्हें वापिस चैंपियनशिप सीन में जगह दी गई, जिसके बाद वो रॉयल रंबल में चैम्पियन बन गए। इस बीच अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच की कहानी शुरू हो चुकी थी। शुरुआत में द अंडरटेकर रॉ और स्मैकडाउन के फ्री एजेंट थे, लेकिन रॉयल रंबल आते-2 वो रॉ में शिफ्ट हो गए। डेव मेल्ट्जर ने यह भी बात कही कि विंस मैकमैहन ने मन बनाया कि अंडरटेकर का मैच रॉ के सुपरस्टार के साथ ही होना चाहिए। रॉ रोस्टर में बुकिंग साफ तौर पर फुल थी, तो WWE के पास जो विकल्प थे वो फिन बैलर और रोमन रेंस ही थे। बैलर की फिटनेस पर सवाल थे, जिसके बाद सिर्फ रेंस ही एक मात्र विकल्प थे और रॉयल रंबल में उसकी शुरुआत हुई। रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बनने वाले हैं और अंडरटेकर के साथ मैच के जरिए उन्हें एक कदम आगे बढाना था। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मैच के लिए रेंस फेवरेट है, लेकिन अंत में कुछ भी हो सकता है। अफवाह की माने तो यह मैच अंडरटेकर का आखिरी मैच होगा। हालांकि अगर डैडमैन जीतते हैं, तो यह उनकी 100वीं पीपीवी जीत होगी। साथ में ही रैसलमेनिया में उनकी यह 24वीं जीत होगी और वो WWE चाहेगी कि वो यह मुकाम जरूर हासिल करें। मौजूदा हालात को देखे, तो जॉन सीना Vs अंडरटेकर का मैच शायद ही कभी हो पाए। सब बस इसी बात की उम्मीद करेंगे की यह एक अच्छा मैच हो और यहाँ तक कि रैंडी ऑर्टन ने यह बात भी कही कि इस साल का सबसे मुख्य रैसलमेनिया मैच होने वाला है। अगर रेंस जीतते हैं, तो क्राउड़ का रीएक्शन देखने वाला होगा, इसी वजह से अंडरटेकर को इस मैच जीतने देना चाहिए। रेंस के सामने लंबा करियर बाकी है और अगर वो हार भी जाते हैं, तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।