WWE में पहले के मुकाबले अब ज्यादा खून खराबा देखने को क्यों नहीं मिलता?

WWE में पहले के समय में एक अच्छी स्टोरीलाइन से ज्यादा हार्डकोर एक्शन देखने को मिलता था. उस दौरान किसी भी चीज की कोई लिमिट नहीं थी और ना ही कोई पाबंदी देखने को मिलती थी, यह ही तो कारण था कि रिंग से ज्यादा एक्शन बाहर एरीना में या फिर पार्किंग लोट में देखने को मिलता। हार्डकोर एक्शन से सीधे तौर पर मतलब खून खराबे, चेयर, टेबल और लैडर के इस्तेमाल से हैं और इससे कई सुपरस्टार चोटिल भी हुए हैं और फैंस को ऐसी चीजें काफी पसंद भी आती थी। हालांकि जब से WWE ने पीजी एरा में कदम रखा, उसके बाद से ही कंपनी के नियम में काफी परिवर्तन आए और काफी कुछ बदला भी, जोकि पहले के समय से काफी अलग था। इन बदलावों में से सबसे बड़ा था खूनखराबे पर रौक. जी हाँ पीजी एरा का सबसे बड़ा रूल यह है कि इसमें खुन या फिर ज्यादा ही लेवल के हार्डकोर एक्शन की कोई जरूरत नहीं है। इसी कारणवश एक्सट्रीम रूल्स जैसे पीपीवी से फैंस का ध्यान हटता जा रहा है, क्योंकि फैंस को उनमें ज्यादा हार्डकोर चीजें देखने को नहीं मिलती। पहले के समय में सिर पर चेयर का इस्तेमाल करने से किसी को भी कोई परेशानी नहीं होती थी, लेकिन उसके नुकसान को लेकर उसे भी अब पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। सर पर चेयर शॉट से कंकशन(दिमाग में चोट लगना) हो जाता है, जिससे कि सुपरस्टार कि जान पर भी बन आती है और ऐसा ही कुछ हुआ था पूर्व WWE लैजेंड क्रिस बैन्वा के साथ। बैन्वा को कंकशन हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली को मार दिया और उसके बाद खुद की भी जान लेली। WWE द्वारा इसको ख़त्म करने की वजह यह भी थी कि अगर कंपनी के टारगेट ऑडियंस की बात करें, तो उनमें बच्चे सबसे ज्यादा है और इसी वजह से कंपनी ने उन्हें ध्यान में रखते हुए यह बड़ा फैसला लिया। मौजूदा समय में खून खराबे को लेकर काफी सख्त नियम है और अगर ऐसा कोई करता है तो सुपरस्टार के ऊपर फाइन लग सकता है या फिर उनको सस्पेंड भी किया जा सकता है। या फिर अगर यह काम जानभूझकर किया जाता है, तो इसकी सजा और भी कड़ी है। हालांकि जितने भी सख्त नियम बनाए गए हो, फिर भी WWE खूनखराबे से बच नहीं पा रही है और कुछ न कुछ ऐसा हो ही जाता है, जैसे पिछले साल हुए समरस्लैम में इवेंट में ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन के मैच में ऑर्टन के सिर से खून निकलने लगा था। हालांकि कंपनी अब ऐसी चीजों पर अपनी स्क्रीन को ब्लैक एंड वाइट कर देती है, जैसा कि उन्होंने हाल ही में ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के बाद रेंस ने जिस तरह से स्ट्रोमैन को लहूलुहान किया था, कंपनी ने उस सीन को ब्लैक एंड वाइट कर दिया था। WWE अपने सुपरस्टार्स और इसके साथ ही अपने फैंस का अच्छा से ख्याल रखती है और वो फैंस तक ऐसा कुछ भी नहीं जाने देगी, जिससे उन्हें गलत सन्देश मिले और इस चीज के लिए कंपनी की भरपूर प्रशंसा होनी चाहिए।