रैसलमेनिया 33 पर गलती की कोई गुंजाइश नहीं

rollins-1484171824-800

लेडीज एंड जेंटलमेन, साल के सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट का समय आ गया है। हालांकि अभी बिज़नस ने उस हिसाब से अपने काम ने बढ़ोतरी नहीं की है। स्टोरीलाइन बढ़नेवाली है, लेजेंड्स वापसी करनेवाले हैं और ज़िन्दगी भर याद रहनेवाले मोमेंट बनाएं जाएंगे। जैसा की हम जानते हैं, हर साल WWE को इस शो में कामयाबी नहीं मिलती। उदाहरण के तौर पर रैसलमेनिया 32, जो एक साल पहले आयोजित हुआ था, उसमें कई खमियां थी। इसमें से कई गलती WWE की वजह से हुई तो वहीं कुछ, किसी के कंट्रोल में नहीं थे। लेकिन अंत में WWE ने अटेंडेंस का नया कीर्तिमान बनाया, जिसपर वे सालों तक गर्व करेंगे। लेकिन जब बात साल के सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट की होती है, तो विंस मैकमैहन के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। क्योंकि पिछले साल तक हम जिसे गलत समझा करते थे वो सब अब किनारे हो चूके हैं और WWE पहले के मुकाबले मजबूत स्तिथि में है। अगर आपको जानना है कि, ऐसा कैसे हुए तो आपको साल 2015 में वापस जाना होगा। बैकस्टेज मौजूद सभी लोग डलास में होनेवाले रैसलमेनिया 32 की तैयारी में जुट गए थे। क्योंकि वो इवेंट पोंटिएक सिल्वरडोम में हुए रैसलमेनिया 3 के सभी रिकॉर्ड तोड़नेवाली थी। खासकर अटेंडेंस का रिकॉर्ड। मतलब ये कहा जा सकता है कि ये बहुत बड़ी बात थी। लेकिन उस समय WWE को तगड़ा झटका लगा था। दिग्गज रैसलर जैसे सैथ रॉलिन्स, जॉन सीना, सिजेरो, स्टिंग चोटिल होने के कारण मेनिया का हिस्सा नहीं थे। वैसे इस साल रॉस्टर की स्तिथि पिछले साल के मुकाबले ठीक है। रॉस्टर के स्टार्स स्वस्थ हैं और वहीं दिग्गज रैसलर्स जैसे गोल्डबर्ग, ट्रिपल एच, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर भी ऑर्लैंडो में होनेवाले मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगे। अभी दोनों ब्रैंड में टैलेन्ट बह रहा है और कहीं किसी भी रैसलर के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। जहां तक बात मैचेस की है, तो ब्रैंड्स के विभाजन ने कई विकल्प खोल दिए हैं। रॉयल रम्बल के का विजेता चुनने के लिए कई रास्ते मौजूद है। इससे इवेंट की ज्यादा बिक्री होगी। इसके अलावा यहां पर रॉ बनाम स्मैकडाउन के विकल्प को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसके अलावा उनके पास वो चीज़ भी है जो उन्हें कामयाबी कर रास्ते पर आगे की ओर पुश कर सकती है, स्मैकडाउन लाइव। स्मैकडाउन लाइव की गाड़ी अपने पूरे रफ़्तार से आगे की ओर बढ़ रही है और इसलिए अगर रैसलमेनिया 33 पर रॉ के कुछ मैचों में कमी आई तो स्मैकडाउन लाइव उन कमियों को भर सकती है। इसके अलावा यहां पर पुराने शो में से भी कुछ अच्छी बातें जोड़ी जा रही हैं। जहां रैसलमेनिया 24 का आयोजन साइट्रस बाउल में हुआ था और NXT का अधिकतर समय ऑर्लैंडो में बिता है। इसलिए इसके बुकिंग के कई विकल्प मौजूद है। women-1484171920-800 WWE के कैलेंडर में कई पे पर व्यू हैं और इसलिए रैसलर्स की नेचुरल एबिलिटी ने ही कई बार WWE को बचाया है। उन्हें मालूम है कि ख़राब स्टोरीलाइन को वे अच्छे रिंग एक्शन से छिपा सकते हैं और मौजूदा रैसलर्स ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इसके बाद हम दर्शकों की अपेक्षाओं पर बात करते हैं। पिछले साल कई रैसलर्स चोटिल थे, लेकिन फिर भी रैसलमेनिया 32 की बहुत चर्चा हुई थी और AT&T स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। लेकिन फिर WWE ने घबरा कर कई खराब बुकिंग करते हुए मेहनत पर पानी फेर दिया। लेकिन अब इस बात को एक साल हो गया है और शायद अब WWE ज्यादा समझदार है। दर्शक शांत बैठनेवाले नहीं है और साइट्रस बाउल का माहौल शांत बैठने के लिए नहीं है। साल भर पहले तक कई किरदारों को सिमित रखा गया था, लेकिन अब उन्हें बढ़ने दिया गया है। कई सालों बाद ऐसा पहली बार लग रहा है कि WWE रैसलमेनिया में अपने पूरे मोमेंटम के साथ बढ़ रही है। कई स्टोरी तैयार है वहीं रैसलर्स के बीच कई पुरानी दुश्मनी है जिनके फटने का बस इंतज़ार किया जा रहा है। इसलिए यहां पर नाकामयाबी की संभावना कम है। सभी तैयारी लगभग पूरी है और कंपनी सही दिशा में बढ़ रही है। अगर 11 हफ्तों में WWE ने कोई गड़बड़ कर दी तो इसका जिम्मा WWE के सिर पर फूटेगा।