पिछले कुछ साल से लोग रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच फिउड का इंतजार कर रहे हैं। एक शिक्षक और छात्र के बीच होने वाली इस फिउड को एक परीक्षण के रुप में करने की कोशिश की गई। हाल ही के सप्ताहों में वह इस फिउड को बिल्ड अप करते नज़र आए, और वह भी तब जब आप सबको पता हैं कि इस फिउड को असल में रैसलमेनिया 32 के निर्धारित किया गया था। दुर्भाग्य से, इतिहास एक बार फिर से दोहराया गया। रैसलमेनिया 33 पर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले मुकाबले पर काले बादल मंडरा रहे हैं। रैसलमेनिया 33 के लिए पहले ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मैच का प्लान तैयार किया गया था, लेकिन मंडे नाइट रॉ में समाओ ने रॉलिंस पर हमला किया और वो चोटिल हो गए। जिसके कारण कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सैथ रॉलिंस को साल 2015 में घुटने में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें रैसलिंग से दूर रहना पड़ा था। वहीं एक बार फिर उसी जगह सैथ को चोट लगी है। सैथ को चोट हाउस शो के दौरान लगी थी। रैसलमेनिया से पहले रॉ के एपिसोड के बाद सैथ को बैसाखियों पर भी देखा गया था। सैथ रॉलिंस के डॉक्टर के अनुसार उन्हें 8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर होना पड़़ सकता है। WWE के पास मौजूदा समय में कई टैलेंट रैसलर हैं, जिन्हें वह रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के प्रतिद्वंद्वी के रुप में पेश कर सकते हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही इसपर काम करना होगा। कई लोगों का मानना हैं कि इस मुकाबले के लिए ट्रिपल एच के सामने किसी लेजेंड को होना चाहिए, WWE यूनिवर्स के कई लोग नहीं चाहते कि इस बड़े इंवेट पर होने वाली यह फिउड एक बार फिर अगले साल के लिए टल जाए। कई लोगों का यह भी मानना है कि शेन मैकमैहन, ट्रिपल एच के विरोधी के रुप में हो सकते है, और यह स्टोरीलाइन काफी बेहतर साबित होगी। हमें एक चीज यह भी देखनी होगी की हमारें पास कौन बचा हैं? यहां पर एक रीमैच हो सकता हैं, टेकर चौथी बार, हील के रुप में समाओ जो को अभी कम समय हुआ, और या फिर सैमी जैन। यह मैच एक नए सिरे से और बिल्कुल अलग महसूस होता है। जब तक हमने ध्यान नहीं दिया था, तब तक यह आइडिया हमारे दिमाग में नहीं आया था। यह दोनों एक हाउस शो पर मिले जहां पर इनकी क्षमता को देखते हुए कह सकते है कि वह एक साथ रिंग में क्या कर सकते हैं। ट्रिपल एच और सैमी जैन के बीच मुकाबला कराने की कल्पना भी करने के लिए एक उचित कारण होना चाहिए। पिछले कुछ हफ्तों में स्टेफ़नी मैकमैहन ने सैमी जैन को फटकार लगाई हैं और उन्हें एक बी+ खिलाड़ी की तरह महसूस करा रही हैं, और उन्हें सोमवार रॉत पर एक कठिन परिस्थितियों में डाल दिया हैं। एक अंडरडॉग के रुप में उन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी हैं, और दुनिया को यह साबित किया है कि वह वास्तव में कंपनी के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक है। तो इस फिउड को बिल्डअप करने के लिए क्या हो सकता हैं? क्या स्टेफनी मैकमैहन की नज़रो में वापस उठने के लिए सैमी जैन को ट्रिपल एच के खिलाफ फिउड करने के लिए वापस आना चाहिए, और अपने बॉस के सामने जाकर यह बता देना चाहिए कि वह उन लोगों में से नहीं है जो उनके साथ मिलना चाहता हैं। अगले ही हफ्ते ट्रिपल एच, सैमी जैन को अपनी पत्नी स्टेफनी के सामने इस तरह से बात करने के लिए उन पर हमला कर दें। और इस तरह से इस फिउड की शुरुआत हो सकती हैं और एक अच्छी स्टोरीलाइन हो सकती हैं, इसके अलावा इससे बेहतर यह हो सकता है कि हम यह मान ले कि केविन ओवंस वह आदमी है जिन्होंने ट्रिपल एच के हाथों से यूनिवर्सल चैंपियन बने, सैमी इसके लिए भी एक कड़वे प्रतिद्वंद्वी के रुप में जाने जाते हैं। आप कुछ तस्वीरों में देखं सकते है कि ट्रिपल एक NXT टेकओवर: डलास पर सैमी जैन की बुद्धि वापस आने को लेकर कुछ शब्द कहते हैं, इस विचार को देखते हुए ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच ने सैमी की मदद की, जहां पर वह आज हैं। एक असली किकर यह भी हो सकती हैं जब ओवंस ने सैमी जैन पर उस रात हमला कर दिया और NXT चैंपियनशिप जीत ली, अगर हम यह मान लें कि ट्रिपल एच ने ऐसा करने की इजाजत दी, तो हमें इस स्टोरीलाइन को बनाने का एक बेहतर आइडिया मिल सकता हैं, और यह स्टोरी बिल्कुल वैसी ही लगेगी जैसे इसे बनाने में साल लग गए। इसके साथ ही यह फिउड सैमी जैन को एक मेन इंवेटर के रुप में आगे बिल्ड करेगी। जिस तरह से रैसलमेनिया 33 में के कार्ड का आकार है उसको देखने के बाद वह किसी भी तरीके से एक मल्टी-मेन कॉन्टेस्ट में शामिल हो जाएगा। तो क्यों ना सैमी को कंपनी के एक टॉप टैलेंट के सामने रखा जाए। जैन को अगर और मौके दिए जाए तो निश्चित ही वह टॉप पर आ सकते हैं और दुनिया को और बेहतर चीजें दे सकते हैं। अगर उन्हें चमकने का मौका मिलेगा, तो वह निश्चित ही इस मौंको को हाथ से जाने नहीं देंगे और इस मौंके के साथ वह अपनी सफर जारी रखेंगे। इस फिउड के साथ ही एक चीज यह हो जाएगी की पूर्व में उन्होंने ट्रिपल एच के साथ शानदार काम किया। रैसलमेनिया 30 पर उन्होंने सबसे ज्यादा लोकप्रिय डेनियल ब्रॉयन के साथ शो की शुरुआत की थी, और उनके इतिहास में मेनिया के दो बेस्ट ओपनर के साथ इंवेट में आने का नाम भी जुड़ जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि WWE को जल्द ही ट्रिपल एच के विरोधी पर विचार करना होगा, क्योकि सैथ के शामिल होनें पर सस्पेंस बरकरार है कि क्या वह वापस आएंगे। ऐसा लगता है कि अगर रॉलिंस आठ हफ्तों में वापसी करते है और WWE उनकी वापसी पर जल्द ही अपना फैसला वापस ले सके। लेकिन अगर रॉलिंस वापसी करते है तो हो सकता है कि वह फिर से चोटिल हो सकते है और यह वाकई रॉलिंस के लिए अच्छा नहीं होगा। यहां पर WWE को एक स्मार्ट चीज करनी चाहिए, वह यह कि सैमी जैन को स्टार बनाना चाहिए।