मूवी स्टार और बास्केटबॉल के खिलाडियों की तरह ही रैस्लिंग के स्टार्स के भी दुनिया भर में प्रसंशक हैं और इसीलिए उन्हें अच्छा दिखना ज़रूरी होता है। सबसे अलग दिखने का एक तरीका है, कुछ अलग हेयर स्टाइल रखना। WWE के कई स्टार्स ने इसे आजमाया है। ऐजे स्टाइल्स का हेयर स्टाइल एक तरफ चिपकाया हुआ लगता है, क्रिस जेरिको ने रॉ में अपना डेब्यू रिबिन बंधे हुए ख़राब हौर स्टाइल से किया था। ऐजे कई नाम है, ये रही ऐसे ही कुछ रैसलर्स की लिस्ट: #5 टाइसन किड टाइसन किड ने जब हार्ट डायनेस्टी के रूप ने रॉ में एंट्री की तो उन्हें कई रूप ने दिखाया गया था। हार्ट डंगऑन के वें आखरी ग्रेजुएट थे; वें एक अच्छे तकनिकी रैसलर थे; वें नताल्या को डेट कर रहे थे। उस समय उनका हेयर स्टाइल भी सबसे ख़राब था। उन्होंने पुरे सर को गंजा करवाकर बीच में स्पाइक रखा था। यह बहुत ही ख़राब था और अगर आप टीवी पर इस तरह डेब्यू कर रहे हैं, तो आपकी हिम्मत की डाट देनी चाहिए। #4 कार्लितो कार्लितो एफ्रो "कैरिबियन कूल" के एहम सदस्य थे। पुरतो रिसन की एक्सेंट और माइक पर विरोधियों की धज्जियाँ उड़ाने की काबिलियत उनमे कमाल की थी। उनकी सबसे मजेदार बात थी कि उनके सर पर ऊगा हुआ चिड़िया का घोंसला। इससे वें ऐसे रैसलर थे, जो खुद को छोड़कर दूसरों में कमियां ढूँढने लगते। कार्लितो WWE में जबतक रहे उन्होंने ऐसा ही हेयर स्टाइल रखा और इसी के साथ रॉ के डेब्यू में IC ख़िताब और स्मैकडाउन के डेब्यू में US ख़िताब अपने नाम किया। #3 शेमस शेमस की तारीफ करनी चाहिए, ख़राब हेयर स्टाइल के बावजूद वें स्टेबल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। उनके गोरे शारीर, एक्सेंट और लाल बालों को देख कर उन्हें नीचे रखा जा सकता था। लेकिन शेमस ने इन ही सभी चीज़ों का फायदा उठा कर कई ख़िताब अपने नाम किये। उनका नया रूप था मोहक हेयर स्टाइल के साथ हल्की सी दाढ़ी। इसमें कोई शक नहीं की उन्हें देखकर "यू लुक स्टुपिड" के चैंट्स क्यों शुरू हो गए। #2 एंजो एंजो को देखकर लगता है की उनके दिमाग में कुछ कमी है। चाहे उनका जोरदार प्रोमो हो या रिंग में उनका काम वें दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं। उनके किरदार की एक अलग बात है, उनका हेयर स्टाइल। एंजो ने कई सालों में कई हेयर स्टाइल अपनाई है और हर स्टाइल पहले से भी ख़राब निकली। अभी वें पीले और काले रंग के स्टाइल के साथ है और उम्मीद है की वें इसे जल्द ही बदलेंगे। #1 शैनन मूर साल 2003 में मैट हार्डी के साथ मिलकर उन्होंने "मैटिट्यूड" नाम की टैग टीम बनाई थी। इस टैग टीम में शैनन की गोल्डन लॉक हेयर स्टाइल थी और उसे सोचकर ही अजीब लगता है। लेकिन साल 2004 में उन्होंने गोल्डन लॉक को दिया और रिंग में अपना नया रूप अपना लिया। इस बार उन्होंने मोहक रूप अपना था। वें अपने मोहक हेयरस्टाइल को अलग अलग रंग में रंगते थे और रैसलर्स को सपने में डराते थे। TNA में जाकर उन्होंने और ज्यादा टैटू बनवाये और अपना डरावना हेयर स्टाइल बनाए रखा। क्रिएटिव कण्ट्रोल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी