हाल ही में Wrestling Obsever ने इस बात को रिपोर्ट किया कि ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट इस साल अप्रैल में खत्म हो जाएगा और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका कॉन्ट्रैक्ट अगस्त तक एक्सटेंड किया जा सकता है। हालांकि इससे एक सवाल जो खड़ा होता है, वो यह कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उनके लिए आगे क्या होगा? ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल फरवरी में MMA से रिटायरमेंट का एलान किया था, लेकिन यह पहला मौका नहीं होगा जब वो रिटायरमेंट के बाद वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर 2015 के बीच में जब लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था, तो उन्होंने MMA से रिटायरमेंट का एलान करते हुए ESPN से कहा, "मेरे अंदर का फाइटर लड़ना चाहता है। हालांकि एक पति और बाप के तौर पर मुझे अच्छे फैसले लेने होंगे और ऑक्टागन के अंदर का करियर अब खत्म है। हालांकि उनकी रिटायरमेंट ज्यादा देर तक नहीं चला और उन्होंने WWE के साथ करार में रहते हुए उन्होंने UFC 200 में चौंकाने वाली एंट्री की थी। वापसी के बाद उन्होंने मार्क हंट को हराया था, लेकिन बाद में उन्हें ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद उस मैच को नो कॉन्टेस्ट में बदल दिया गया था। लैसनर अभी भी MMA से रिटायर हैं, लेकिन वो कभी भी ऑक्टागन में जाने का मन बना सकते हैं। इस साल जुलाई में लैसनर 41 साल के हो जाएंगे और इस उम्र में MMA में लड़ना कोई आसान काम नहीं होने वाला। एक पार्ट टाइमर होने के नाते भी उन्हें फुल टाइम रैसलर्स की तुलना में काफी ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। अभी एक बात साफ नहीं है कि लैसनर UFC में जाएंगे या नहीं, लेकिन हो सकता है कि वो प्रोमोशन में जाने का मन बना सकते हैं। WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद वो यह फैसला ले सकते हैं।