WWE स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन है उसके बाद रैसलमेनिया होने वाला है। फास्टलेन को लेकर कई तैयारियां हो रही है लेकिन मेन उवेंट को लेकर हर एपिसोड में ट्विस्ट देखने को मिलता है। वहीं इस बार के एपिसोड को देखकर उम्मीद की जा रही है कि अब कोई नई पिक्चर मेन इवेंट की सामने नहीं आएगी। फास्टलेन के मेन इवेंट में फेटल 5वे मैच होना है, जिसमें चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को सैमी जेन, केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पहले ये मुकाबला सैमी जेन, केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला था लेकिन शेन मैकमैहन ने बैरन कॉर्बिन और जिगलर का मैच इस हफ्ते के लिए रखा और जीतने वाले सुपरस्टार चौथा मेंबर उस मैच में बनने की शर्त रखी। हालांकि, इस हफ्ते के एपिसोड में जिगलर और कॉर्बिन मैच के लिए तैयार थे कि ओवंस-जेन ने दोनों पर हमला किया। कॉर्बिन का मैच ओवंस के खिलाफ तय किया गया जबकि ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट मैच में जिगलर बनाम जेन मुकबला था। डॉल्फ ने इस मैच को बेहतरीन अंदाज में जीता और खुद को फेटल 5वे मैच के लिए क्वालिफाइ किया। वहीं जिगलर ने अपनी जीत के बाद बयान दिया है।
"धन्यवाद, लेकिन मैं इस जीत के लिए तैयार था। मैंने वापसी की और बड़ी जीत हासिल की। स्टाइल्स, सैमी, ओवंस और कॉर्बिन जानते है कि मैं इस मैच का हकदार हूं। हमारा मैच काफी अच्छा हुआ। हर कोई रैसलमेनिया में जाना चाहता हैं। इतने साल हो गए है मुझे मैं रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नहीं गया। मैंने वापसी की और मैंने कंपनी से बात की और मुझे मौका मिला लेकिन मैंने इस मौके का अच्छा फायदा उठाया और जीत हासिल की। " आपको बता दे कि डॉल्फ ने क्लैश ऑफ चैंपियन पीपीवी में यूएस टाइटल को जीता था , जिसके बाद डॉल्फ ने स्मैकडाउन में अपनी बेल्ट को ब्लू ब्रांड की रिंग में छोड़ा था और चले गए थे। सभी को लगा था कि डॉल्फ ने कंपनी को अलविदा बोल दिया है लेकिन रॉयल रंबल में 30वें स्थान पर एंट्री करते हुए जिगलर ने सभी को चौंका दिया। खैर, डॉल्फ अब फास्टलेन के मेन इवेंट में जगह पक्की कर चुके है देखना होगा कि इस घमासान मुकाबले में जीत किसकी होती है।