क्या जॉन सीना साल 2018 में सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?

Screenshot (65)

WWE के लिए साल 2017 काफी शानदार रहा है और वो उसी लय को 2018 में भी जारी रखने की कोशिश करेगी। अब इस साल के खत्म होने में कुछ ही समय रह गया है और WWE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग पोल करा रही है, जिसमें फैंस अपना वोट दे रहे हैं। साल 2017 की शुरूआत में जॉन सीना ने रॉयल रंबल पीपीवी में एजे स्टाइल्स को हराकर 16वीं बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए रिक फ्लेयर की रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अब सीना अगर एक बार और WWE चैंपियन बन गए, तो वो सबसे ज्यादा (17) बार WWE चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बन जाएंगे। साल 2017 में तो वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं कर पाए, लेकिन WWE ने अपने पोल में फैंस से पूछा कि क्या सीना 2018 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर पाएंगे? इस खबर को लिखे जाने तक 74 प्रतिशत फैंस का मानना था कि सीना साल 2018 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे और 26 प्रतिशत के मुताबिक सीना को इस मुकाम को हासिल करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। Screenshot (66) WWE ने अपनी वेबसाइट पर साल 2018 को लेकर सिर्फ एक ही पोल नहीं कराया, बल्कि इसके अलावा उन्होंने दो सवाल फैंस से और पूछे : 1- साल 2018 किस सुपरस्टार के लिए सबसे शानदार साबित होगा? WWE ने फैंस को जो विकल्प दिए वो हैं, सैमी जेन, साराह लोगन, कार्मेला, सेड्रिक एलेक्जेंडर, जेसन जॉर्डन, ड्रू गुलक, इलाय, ब्लजिन ब्रदर्स, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, सोन्या डेविल और मैंडी रोज। Screenshot (68) फैंस ने सबसे ज्यादा 18 प्रतिशत वोट सैमी जेन को दिए, तो उसके अलावा जेसन जॉर्डन और कार्मेला को 15 प्रतिशत वोट मिले और इलायस को भी 14 प्रतिशत वोट मिले। Screenshot (67) 2- इन दोनों टीम में से कौन से अपने स्पोर्ट में साल 2018 में अच्छा काम करेगी? WWE ने फैंस को विकल्प दिए WWE से (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) शील्ड और बेसबॉल से ब्रॉन्क्स ब्रदर्स। Screenshot (69) यह वाला पोल काफी एकतरफा रहा और फैंस ने जहां शील्ड को 83 प्रतिशत वोट दिए, तो ब्रॉन्क्स ब्रदर्स को महज 17 प्रतिशत वोट मिले। Screenshot (70)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now