Roman Reigns vs Logan Paul: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में होने जा रहे बड़े मैच को लेकर लोगन पॉल (Logan Paul) इस वक्त कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विल ऑस्प्रे (Will Ospreay) ने हाल ही में लोगन पॉल द्वारा की जा रही इस ट्रेनिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, लोगन पॉल ने हाल ही में ट्विटर पर खुद के द्वारा की गई मूनसॉल्ट की तस्वीर पोस्ट की।ᵂⁱˡˡ ᴼˢᵖʳᵉᵃʸ • ウィル・オスプレイ@WillOspreaySick twitter.com/loganpaul/stat…Logan Paul@LoganPaulthanks for the pointers @ShawnMichaels148672thanks for the pointers @ShawnMichaels https://t.co/pvph1zcCZWSick twitter.com/loganpaul/stat…विल ऑस्प्रे ने लोगन पॉल के इसी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे काफी शानदार बताया है। बता दें, विल ऑस्प्रे के लिए साल 2022 काफी शानदार रहा है। विल ऑस्प्रे इस साल कई बार AEW में नज़र आ चुके हैं। यही नहीं, विल ऑस्प्रे AEW x NJPW: Forbidden Door में ऑरेंज कैसिडी के खिलाफ IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा उन्होंने Dynamite में सिंगल्स मैच में डैक्स हार्वुड का सामना किया था। साथ ही, विल ऑस्प्रे ने AEW ट्रायोज टूर्नामेंट में Aussie Open टैग टीम के साथ मिलकर कम्पीट किया था लेकिन द एलीट के खिलाफ हुए मैच में हार की वजह से विल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के दुश्मन लोगन पॉल के ट्रेनिंग को लेकर विल ऑस्प्रे द्वारा किए गए ट्वीट पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाविल ऑस्प्रे द्वारा ट्विटर पर लोगन पॉल के ट्रेनिंग को लेकर ट्वीट किए जाने के बाद अब फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं।.@AManW1thNoNam3@WillOspreay Will Ospreay is the third Paul brother confirmed12@WillOspreay Will Ospreay is the third Paul brother confirmed(यह बात पक्की हो चुकी है कि विल ऑस्प्रे तीसरे पॉल ब्रदर यानि लोगन और जेक पॉल के भाई हैं।)akane@Jxyfrm900@WillOspreay Logan vs ospreay just sounds fire@WillOspreay Logan vs ospreay just sounds fire(लोगन vs ऑस्प्रे काफी शानदार साबित हो सकता है।)Jerry -The Torso- Ventura@JerryTheTorso@WillOspreay When can we expect you on RAW Bruv?4@WillOspreay When can we expect you on RAW Bruv?(आप Raw में कब आने वाले हैं?)Insanely Sane@INSaneNShades@WillOspreay You need to be on @impaulsive!!@WillOspreay You need to be on @impaulsive!!(आपको Impaulsive पॉडकास्ट पर आने की जरूरत है।)लोगन पॉल अभी WWE में काफी नए हैं। हालांकि, उन्हें 5 नंवबर को सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।