शिंस्के नाकामुरा इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनिप के लिए नंबर 1 कंटेडर बने और वो अब 20 अगस्त को होने वाले समरस्लैम पीपीवी में जिंदर महल को चैलंज भी करेंगे। हालांकि इन सबसे कुछ फैंस काफी खुश है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बहुत से फैंस इससे नाखुश हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिंस्के नाकामुरा ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। जो भी सुपरस्टार्स यह बात कहते हैं कि सीना टैलंट को खराब करते हैं, उन्हें यह मैच जरूर देखना चाहिए। जब से नाकामुरा WWE में आए हैं, उन्हें WWE यूनिवर्स की काफी प्रसंशा मिली। उनमें एनर्जी की कोई कमी नहीं हैं और उनका अजीबोगरीब एंट्रेंस भी उनकी मदद करती है. उनके मैच को देखने में काफी मजा भी आता है, क्योंकि उनका इनरिंग वर्क शानदार है । हालांकि कई बार इस चीज को देखा गया है कि फैंस को शिन्स्के नाकामुरा के रैसलिंग का स्टाइल बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस बात में कोई शक नहीं है कि हर एक रैसलर के कुछ आलोचक होते हैं और अब ऐसा प्रतीक हो रहा है कि शिंस्के नाकामुरा का भी वो ही वक़्त शुरू हो गया, खासकर इस बात को ध्यान में रखकर कि इस हफ्ते उन्हें सीना के खिलाफ बहुत बड़ी जीत मिली थी। हम सब का डर यह ही है कि उनका हाल भी रोमन रेंस जैसा न हो जाए। रोमन रेंस को जो शुरुआत में पुश मिला था, उससे फैंस इत्तेफाक नहीं रखते थे। शिंस्के नाकामुरा में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और निश्चित ही वो आने वाले समय में बहुत बड़ा नाम कमाएंगे, लेकिन कंपनी को उस चीज का ध्यान रखना होगा कि फैंस के खिलाफ जाकर नाकामुरा को पुश दिया जाए। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रोमन रेंस ने अपने टैलेंट के दम, फैंस को संतुष्ट कर दिया, लेकिन नाकामुरा भी वैसा ही कुछ कार पाएंगे, ऐसा होना नामुमकिन तो नहीं, लेकिन मुश्किल जरुर है।