जब से कर्ट एंगल ने WWE में वापसी की है तभी से अफवाहें थी कि रैसलमेनिया 34 पर कर्ट एंगल बनाम ट्रिपल एच का मैच होने वाला है। अब लग रहा है कि ये भविष्यवाणी सच हो रही है। इस स्टोरीलाइन के बीज तो बो दिए गए है लेकिन क्या आगे नया मोड आता है ये देखना काफी रोमांचक होगा। इस स्टोरीलाइन का आगाज एलिमिनेशन चैंबर में हुआ, जब रोंडा राउजी को WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था। ट्रिपल एच और स्टेफनी ने रोंडा को बुलाया तभी कर्ट भी आ गए। कर्ट ने आते ही रोंडा को भड़काया और स्टेफनी को उनका दुश्मन बताया। हालांकि ट्रिपल एच ने कर्ट को वहां से भेज दिया लेकिन रोंडा को गुस्सा आ गया। रोंडा ने पहले ट्रिपल एच को उठा कर टेबर पर फेंका जबकि स्टेफनी ने रोंडा को तमाचा जड़ दिया। इस पूरी घटना के बाद स्टेफनी ने एलान किया था कर्ट को रॉ में माफी मांगनी पड़ेगी। इस हफ्ते की रॉ में ट्रिपल एच और स्टेफनी दोनों अपने सैगमेंट में पहुंचे और कर्ट से माफी के लिए कहा। इतने में रोंडा राउजी वहां पहुंच गई, तभी कर्ट वहां आए और स्टेफनी ने माफी मांगी क्योंकि उनको नौकरी की जरुरत है। रोंडा का गुस्सा शांत नहीं हुआ उन्होंने स्टेफनी से चांट मारने के लिए माफी के लिए बोला। माफी का दौर खत्म ही हुआ था कि जाते जाते ट्रिपल एच ने कर्ट को मुक्का मार दिया। जिसके साथ रैसलमेनिया की शायद कहानी शुरु हो गई है।
खैर, अभी तक तय नहीं हुआ है कि ट्रिपल एच और कर्ट एंगल का मैच रैसलमेनिया में होगा या नहीं। उम्मीद है कि कर्ट और रोंडा की जोड़ी द गेम और स्टेफनी के खिलाफ भी मैच लड़ सकती है। या फिर स्टेफनी और रोंडा का मैच सिंगल्स के लिए बुक किया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि रैसलमेनिया में दिग्गजों की जंग होती है या फिर मिक्स्ड मैच देखने को मिलता है।