रैसलमेनिया को कई घंटों के मनोरंजन का शो होना चाहिए, लेकिन अब इसमें केवल एक या दो ही ऐसे पल होते हैं जिसे लंबे समय तक याद रखा जा सके। ऐसा क्यों होता है इस बात को लेकर काफी बहस हो रही है, इनमें से एक कारण यह भी माना जा रहा है कि WWE खुद अपने कई स्टार्स के डैवलपमेंट को रोक देती है। WWE के पुराने लेखक और पूर्व टैलेंट्स पहले से यह दावा करते आये हैं, कि WWE अब किसी की भी लोकप्रियता द रॉक, हल्क होगन, स्टोन कोल्ड और यहां तक कि जॉन सीना के बराबर या उससे ज्यादा बढ़ाने का इच्छुक नहीं है। रैसलिंग के इतिहास में रिंग में क्षमता के हिसाब से रोस्टर इतना जबरदस्त कभी नहीं रहा। रॉलिंस, जेन, एम्ब्रोज़, ज़िगलर, ब्रे वायट, केविन ओवंस जैसे रैसलर रोस्टर पर इस समय राज कर रहे हैं। लेकिन जब WWE में अब तक के सबसे बेहतरीन रैसलरों की बात की जाती है तो इनमें से किसी का भी नाम टॉप 10 में नहीं लिया जाता। कंपनी ने अंतिम बार जिसे बड़ा स्टार बनाया वह जॉन सीना थे, और उनका कैरियर भी अब जल्द ही ख़त्म होने वाला है। इस समय दूसरा कोई ऐसा नहीं है जो इस स्टार पावर के आस पास भी हो इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह एक प्लान के अंतर्गत किया गया है। द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने इस कंपनी को तब छोड़ा जब वे खुद इसे छोड़ना चाहते थे। उन्हें पैसों की चिंता नहीं थी लेकिन आज की बात करें तो आज ऐसा कोई भी रैसलर नहीं है जो इनके स्तर का हो। इसका मतलब यह है कि इस कंपनी को छोड़ना उनके लिए पैसों के नुकसान की गारंटी है ना कि कंपनी की। एक और बात यह है कि WWE ऐसे स्टार्स बनाना चाहता है जो महान हो न कि इन टैलेंट को जो जिन्हें फैंस पसंद करते हैं। फैंस के जबरदस्त रिस्पांस के कारण रोमन रेंस का प्रोजेक्ट 3 साल से फेल हो रहा है। अभी तक वो जॉन सीना को मिलने वाली भीड़ की प्रतिक्रिया के आधे के आधे हिस्से तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। रोमन रेंस को कंपनी के अगले चेहरे के तौर पर बुक किये जाने से फैंस बुरी तरह नाराज़ हैं, हालांकि विंस बदलाव के लिए इसे पूरी तरह नज़रअंदाज करते जा रहे हैं। यह दर्शकों द्वारा रेंस के दो रैसलमेनिया मेन इवेंट के साथ ही ऐसे किसी मैच का जिसका हिस्सा रेंस हों, के बहिष्कार को बढ़ावा देगा। सामान्य धारणा यही है कि रैसलमेनिया कैजुअल दर्शकों के लिए है और इसीलिए बड़े नाम वाले पार्ट टाइमर कार्ड को भर रहे हैं। यहां तक कि जब रोमन रेंस रैसलमेनिया 31 और 32 में आे थे तो भी भीड़ ने उनका साथ नहीं दिया था। पार्ट टाइमरों की बात करें तो वो तभी नजर आते हैं जब रैसलमेनिया आने वाला होता है। ट्रिपल एच किसी के साथ भी मैच यह जताने के लिए लड़ते हैं कि वो कितने महत्वपूर्ण हैं। रॉक जब तब किसी को भी हराने वापस चले आते हैं। और इसी तरह अब रैसलमेनिया में लैसनर के खिलाफ हमें गोल्डबर्ग का मेन इवेंट मैच देखने को मिलने वाला है, जो शायद 30 सेकंड का ही होगा। एक और नाम है जिसका यहां उल्लेख करना जरूरी है। ये वो शख्सियत हैं जिन्होंने इस कंपनी को बहुत कुछ दिया है, और साथ ही दुनिया भर के प्रशंसकों का प्यार और सम्मान पाया है लेकिन वो अब भी एक पार्ट टाइमर ही हैं। वो कोई और नहीं बल्कि द अंडरटेकर हैं। यहां तक कि उनके सामने पिछले साल खुद शेन मैकमैहन थे और इस बार बारी एजे स्टाइल की है। यहां तक कि अपने कैरियर के इस दौर में जॉन सीना को भी एक पार्ट टाइमर माना जा सकता है। अगर ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस का मुकाबला होता है जो कि लगभग निश्चित दिखायी दे रहा है तो, 12 में से 5 मैच ऐसे हो जाते हैं जिनमें ऐसे रैसलर शामिल होंगे जो फुल टाइम रैसलिंग नहीं करते हैं और वो सभी उस रात के सबसे चर्चित मुकाबलों में हैं। अपने प्रतिभाशाली नए रैसलरों को पीछे रखकर इन जगहों को उन रैसलरों से भरना जो मुश्किल से ही पूरे साल नजर आते हैं, निश्चित तौर पर रैसलमेनिया पर नकारात्मक असर डालेगा। ऐसा कर आप अपने हार्डकोर फैंस को इस शो से नफरत करने का एक कारण दे देते हो और कैजुअल दर्शकों का अगले साल इस शो को देखने का कारण भी कम कर देते हो। यही रैसलमेनिया के साथ असल मुद्दा है। यह साल का वह भाग है जहां वो टैलेंट जो साल भर मेहनत करते रहते हैं, पूरी तरह भुला दिए जाते हैं और इसीलिए हम यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि यह प्रोडेक्ट 10 साल पहले कितना बेहतरीन था। लेकिन अगर वो किसी युवा को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं तो यह कुछ ऐसा होगा जिसे इस स्थान पर आकर कोई भी पसंद नहीं करेगा। यहां तक कि रोमन जैसे रैसलर को भी मेन इवेंट में रखने से कुछ भी सकारात्मक नहीं होगा। अगर वो चाहते हैं कि फैंस उन्हें चीयर करें तो उन्हें कुछ बेहद खास करना होगा। पिछले साल की रैसलमेनिया भी अपेक्षाकृत एक बड़ी असफलता थी। एजे स्टाइल ने ऐसी उपस्थिति दर्ज की जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते थे। वो क्रिस जैरिको से हार गए थे जो तब एक पार्ट टाइमर के तौर पर ही आये थे। रॉक ने 6 सेकेंड में एरिक रोवन को हरा दिया। द लीग ऑफ़ नेशन्स ने कुछ कारणों के तहत द न्यू डे को एक नॉन टाइटल मैच में हरा दिया और ब्रॉक लैसनर ने डीन एम्ब्रोज़ का बुरा हाल कर दिया। यहां तक कि अंडरटेकर के मैच में भी एकमात्र रोमांचक क्षण तब आया जब शेन ने सेल के ऊपर से छलांग लगायी थी और इस मैच में सिर्फ यही था। हालांकि उस रात का सबसे ख़राब हिस्सा रोमन रेंस का WWE चैंपियन ट्रिपल एच को हराना था। ट्रिपल एच ऐसे रैसलर को बनाना चाहते थे जिससे भीड़ नफरत करे और जो उनके हीरोज़ को मात करता रहे। एम्ब्रोज और ब्रायन जैसे रैसलरों का ट्रिपल एच के द्वारा मजाक बनाया गया लेकिन फिर भी रोमन रेंस की तुलना में फैंस ने WWE के इस तानाशाह को ही चीयर किया। उस बड़ी रात के लिए इतनी सारी संभावनाएं होने के बावजूद यह स्तर से नीचे ही रहा। इसने हार्डकोर फैंस के मुंह का स्वाद कड़वा ही किया जिसे इस साल के रैसलमेनिया से सही किया जा सकता है। रैसलमेनिया 30 स्तर से बेहतर था और इसीलिए इसे पिछले दशक का सबसे बेहतरीन इवेंट माना जाता है। यह भावनाओं का रोलर कॉस्टर था जिसके बारे में लोग आज भी शौक से बात करना पसंद करते हैं। डेनियल ब्रायन ने मेन इवेंट में जगह हासिल करने के लिए ट्रिपल एच को हराया लेकिन उसके बाद वो गेम के द्वारा बेहद क्रूर तरीके से हारे और घायल हुए। ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की अनडीफिटेड स्ट्रीक को खत्म किया जिसके बाद ब्रॉक को हराने का मौका वास्तव में किसी युवा टैलेंट को मिलना चाहिए था। हालांकि अब यह मौका गोल्डबर्ग को दे दिया गया है जो कि काफी हद तक बिना मतलब का है। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतने के लिए डेनियल ब्रायन ने रैंडी ऑर्टन और बटिस्टा दोनों को हराया था लेकिन इसके तुरंत बाद ही वे इंजर्ड हो गए जिसके कारण उन्हें यह टाइटल कुछ समय बाद छोड़ना पड़ा। इन पलों के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं था जिसका कोई मतलब निकले। यहां तक कि सैथ रॉलिंस के सही प्रयोग के कारण रैसलमेनिया 31 के बारे में भी बात की जा सकती है। "द हीस्ट ऑफ़ द सेंचुरी" ने मेन इवेंट को बचा लिया। वास्तव में उस रात में रॉलिंस के पास दो बेहतरीन पल थे - द कैश इन और द कर्ब स्टाम्प आरकेओ। इनके अलावा सबसे बड़ा मैच स्टिंग बनाम ट्रिपल एच का था। एक बार फिर प्रसिद्ध और लोकप्रिय रैसलर आगे आ गए और लगातार काम करने वाले रैसलर पीछे हो गए। जब रैसलमेनिया की बात आती है, WWE सब याद रखता है सिवाय अपने फैंस के। वो यह उनके लिए नहीं करते, ये वे उन कैजुअल लोगों के लिए करते हैं जो शायद विज्ञापन के उद्देश्य से इसे देखते हैं। यह फैंस के लिए नहीं है, उन लोगों के लिए भी नहीं है जो इस बिज़नेस से प्यार करते हैं। यह उनके लिए है जो सिर्फ रविवार की रात को कुछ करना या देखना चाहते हैं। तो क्या इस साल बिग 4 का रैसलमेनिया खराब होगा? लेखक - बुशबॉय, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव