मनी इन द बैंक की उलटी गिनती शुरु हो गई है। वहीं इस पीपीवी में कई चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं जबकि कुछ का नतीजा अभी से तय माना जा रहा है। एक बड़े चैंपियनशिप के नतीजे की रिपोर्ट्स केजसाइड सीट्स के हवाले से सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार नाया जैक्स और रोंडा राउजी के मैच में बैटिंग्स ऑड्स के चलते नतीजा हैरान कर देने वाला हो सकता है। नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस को रैसलमेनिया 34 में हराकर रॉ की विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया। नाया जैक्स ने पहली बार WWE करियर में इतना बड़ा खिताब अपने नाम किया था। रैसलमेनिया 34 में रोंडा राउजी ने कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को मात दी थी। वहीं अब रोंडा राउजी को WWE में उनका पहला सिंगल्स और बड़ा मैच मिल गया है लेकिन मैच के लिए अभी से मिले जुले रिएक्शन सामने आए हैं। WWE ने मनी इन द बैंक के लिए नाया जैक्स और रोंडा राउजी को चैंपियनशिप मैच के लिए बुक किया है। इस मैच के ऐलान के बाद से रोंडा राउजी को विजेता माना जा रहा है लेकिन बैटिंग्स ऑड्स के चलते मुकाबले में उलटफेर हो सकता है। हालांकि रोंडा राउजी को मनी इन द बैंक में कमजोर नहीं देखाना चाहते हैं । फिलहाल, बैटिंग्स ऑड्स में रोंडा राउजी को फेवरेट नहीं माना जा रहा है लेकिन फिर भी इस मुकाबले का नतीजा बदल सकता है, ऐसे में रोंडा चैंपियन बन सकती हैं। खैर, रोंडा राउजी और नाया जैक्स का सैगमेंट रॉ पर दिखाया गया था लेकिन अभी तक पूरी तरह से तय नहीं हुआ है कि नाया जैक्स जीतने वाली हैं या फिर रोंडा राउजी। उम्मीद की जा रही है कि स्टेफनी मैकमैहन इस मुकाबले में दस्तक देकर रिजल्ट्स को बदल सकती है। अब देखना होगा कि अगले महीने होने वाली मनी इन द बैंक में जीत किसकी होती है।