Dirty Sheets ने अपने यूट्यूब चैनल "डीएस ब्रेकिंग न्यूज" पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें समरस्लैम में होने वाले फैटल 4 वे मैच के विनर के बारे में जानकारी दी। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक लैसनर उस मैच को अपने नाम करके WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे। उस वीडियो को फैंस नीचे देख सकते हैं:
ब्रॉक लैसनर को अपने टाइटल को समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करना होगा। The Dirty Sheets और हमने पहले ही इस न्यूज को ब्रेक कर दिया था कि यह मैच समरस्लैम का मेन इवेंट होगा। इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन ने इस बात की धमकी दी थी कि अगर लैसनर फैटल 4 वे मैच हार जाते हैं, तो वो WWE को छोड़ कर चले जाएंगे। उस एलान के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई थी कि लैसनर WWE से ब्रेक लेकर जोन जोंस के खिलाफ फाइट की तैयारी कर सकते हैं। अगर ब्रॉक जोंस के खिलाफ लड़ते हैं, तो उन्हें इसके लिए अगले समर का इंताजार करना होगा, क्योंकि उनके ऊपर इस समय अवैधित ड्रगस लेने के कारण बैन लगा हुआ है। 2018 की शुरूआत में यह फाइट होनी मुश्किल है, क्योंकि WWE को लैसनर की जरूरत रॉयल रंबल और रैसलमेलिया 34 में पड़ने वाली है, जहां वो दोनों ही पीपीवी में अहम किरदार निभाने वाले हैं । समरस्लैम पीपीवी 20 अगस्त को ब्रुकलिन से लाइव आएगा और अंत में वहीं पता चलेगा कि कंपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर किस दिशा में आगे बढ़ती है। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर इस साल रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उसके बाद उन्होंने पहली बार अपने टाइटल को ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में समोआ जो के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेंड किया था। हालांकि अब देखना होगा कि लैसनर समरस्लैम में किस तरह से फैटल 4 वे मैच की तैयारी करते हैं और अगर प्लान में बदलाव होते हैं, तो क्या वो सच में ही WWE को अलविदा कह देंगे।