Women's WarGames Match Announced: WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के असली ब्लडलाइन और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के नए ब्लडलाइन के बीच WarGames मैच देखने को मिलने वाला है। अब इस हफ्ते Raw में इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एक और WarGames मैच का ऐलान कर दिया गया। इस मुकाबले का ऐलान टॉप स्टार ने रेड ब्रांड में वापसी के बाद किया। बता दें, WWE में पिछले कुछ समय से हील और बेबीफेस विमेंस सुपरस्टार्स के ग्रुप्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है।
इस हफ्ते Raw की शुरूआत में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ रिंग में नज़र आईं। इसके बाद WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे ने रिंग में आकर उन्हें जॉइन किया। जल्द ही, बेबीफेस स्टार्स बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, नेओमी और इयो स्काई वहां आ गईं। हालांकि, बेबीफेस स्टार्स की टीम में 1 सुपरस्टार कम था। इस चीज को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया। इसके बाद रिया रिप्ली ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए WarGames कहा और लिव मॉर्गन को हेडबट लगा दिया। इसके बाद हुए ब्रॉल में बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। अब WWE ने इन दोनों ग्रुप्स के बीच विमेंस WarGames मैच का ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है और यह किसी वॉर जैसा हो सकता है।
WWE Raw में अगले हफ्ते विमेंस WarGames मैच में एडवांटेज पाने के लिए होगा बड़ा मुकाबला
जैसा कि हमने बताया कि इस साल Survivor Series में बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, रिया रिप्ली, इयो स्काई और नेओमी vs नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, टिफनी स्ट्रैटन, राकेल रॉड्रिगेज़ और कैंडिस लेरे का विमेंस WarGames मैच होना है। इस मुकाबले के लिए एडवांटेज पाने के लिए अगले हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर vs नाया जैक्स मैच होना है। बता दें, इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाले सुपरस्टार की टीम को WarGames मैच में केज से सबसे पहले एंट्री करने का मौका मिलेगा। यही कारण है कि बियांका और नाया किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी। यही नहीं, इस मुकाबले में बाहरी दखल होने की संभावना भी बनी हुई है।