Women's WarGames Match Fans Reaction: WWE Survivor Series 2024 की शुरूआत विमेंस WarGames मैच के जरिए हुई। इस मुकाबले में रिया रिप्ली (Rhea Ripley), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), बेली, इयो स्काई और नेओमी की टीम का लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन, कैंडिस लेरे और राकेल रॉड्रिगेज़ से सामना हुआ। बेली और नाया जैक्स ने विमेंस WarGames मुकाबले की शुरूआत की। समय-समय पर बाकी सुपरस्टार्स ने भी मैच में एंट्री कर ली और दोनों ग्रुप्स के बीच खतरनाक फाइट हुई। इस मुकाबले में हथियारों का भी काफी इस्तेमाल हुआ। वहीं, अंत में रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन को टॉप रोप से टेबल पर अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। WWE Survivor Series 2024 में हुए विमेंस WarGames मैच को लेकर फैंस से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर कंपनी पर निशाना साधा है।
WWE Survivor Series 2024 में विमेंस WarGames मैच को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(हम यहां क्या कर रहे हैं? चैंपियंस की टीम हार रही है और लिव को सभी लोगों में से रिया द्वारा पिन किया जा रहा है। आप झूठ बोल रहे हैं।)
(यह सबसे बेकार WarGames मैचों में से एक लग रहा है।)
(बेकार मैच। इसे याद रखने जैसी कोई चीज नहीं है। कोई सरप्राइज नहीं, कोई ट्विस्ट नहीं, कोई कैश इन नहीं, प्रेडिक्टबेल जीत, यह साधारण चीज है।)
(दोनों विमेंस चैंपियंस वाली टीम कैसे हार सकती है। यहां बुकिंग के साथ बड़ी समस्या है।)
(मैच अच्छा था लेकिन लिव की टीम की जीत होनी चाहिए। लिव को पिन के जरिए अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए थी और राकेल अच्छा कर रही थी। टर्नबकल से हथकड़ी को अलग करके उनलोगों को अच्छा दिखाया जा सकता था।
(उनलोगों ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन, WWE विमेंस चैंपियन और विमेंस Money in the Bank विनर को एक ही मुकाबले में साधारण दिखा दिया। WWE आपने हम पर रिया को थोपकर अच्छा किया है।)
(नहीं, यह अच्छा नहीं था। यह कुछ खास अच्छा नहीं था। चेयर शॉट्स बेकार थे। पूरे मैच में शायद केवल 3 या 4 अच्छे स्पॉट्स देखने को मिले। यह मेरी राय है।)
(टिफनी स्ट्रैटन को कैश इन करना चाहिए था।)