स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड में कमिश्नर शेन मैकमैहन ने विमेंस मनी इन द बैंक के लिए ब्रीफकेस का अनावरण किया। मेल रैसलरों के मनी इन द बैंक ब्रीफकेस और विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस का डिजाइन लगभग एक जैसा ही है, सिर्फ इसका कलर सफेद है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में कार्मैला, शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नटालिया और टैमिना फैटल 5 वे मैच के लिए रिंग में आईं। मैच शुरु होने से पहले ही सभी स्टार्स ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। मैच से पहले हुई इस फाइट के बाद शेन मैकमैहन को बाहर आना पड़ा और उन्होंने एलान किया कि सभी पांचों महिला रैसलरों के बीच मनी इन द बैंक लैडर्स मैच होगा। Upon being informed that she needs to EARN a #SDLive #WomensChampionship opportunity, @LanaWWE is....not pleased. pic.twitter.com/l4il1lqBQm — WWE Universe (@WWEUniverse) June 7, 2017 आज हुए रॉ के सैगमेंट के दौरान, लाना ने स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन को कहा कि उन्हें भी मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बनाया जाए। जिसके बाद WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने लाना को खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया और बता कि उन्होंने मनी इन द बैंक मैच में हिस्सा लेने का हक हासिल नहीं किया है। शेन मैकमैहन ने कहा कि लाना मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। लाना ने फिर नेओमी के मैच में दखल दी। बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान नेओमी ने शेन मैकमैहन को जाकर कहा कि उन्हें लाना के साथ मैच लड़ना है, भले ही उसके लिए उन्हें अपना टाइटल ही क्यों ना दांव पर लगाना पड़े। शेन मैकमैहन ने मंजूरी दे दी और अब मनी इन द बैंक पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप के लिए लाना और नेओमी के बीच मैच होगा। Per @shanemcmahon, @LanaWWE WILL get a shot at the #SDLive #WomensChampionship when she battles @NaomiWWE at @WWE #MITB! pic.twitter.com/zOhaFGdJxr — WWE (@WWE) June 7, 2017 स्मैकडाउन का पीपीवी मनी इन द बैंक 18 जून (भारत में 19 जून) को होगा। इतिहास में पहली बार होगा जब विमेंस रैसलरों के लिए मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। लाना सुपरस्टार शेकअप के बाद रॉ से स्मैकडाउन में आई हैं, उनकी वापसी के प्रोमो काफी दिन से चल रहे थे। ऐसे में आने वाले दिनों में नेओमी और लाना के बीच मनी इन द बैंक से पहले झड़प जरूर देखने को मिलेगी।