पिछले दिनों ढेरों अफवाहें सामने आई थी कि WWE स्मैकडाउन की महिला रैसलरों के बीच मनी इन द बैंक लैडर मैच का आयोजन करा सकती है। Cagesideseats.com की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE इस मैच के बारे में फिलहाल नहीं सोच रही है। WWE में हर दिन प्लान बदलते रहते हैं, ऐसे में इस मैच के होने की संभावना भी काफी कम है। स्टैफनी मैकमैहन ने 2 साल पहले 2015 में विमेंस रेवोल्युश की शुरुआत की थी। जिसके बाद से WWE में नई विमेंस चैंपियनशिप आई, पहली बार महिला रैसलरों के लिए हैल इन ए सैल मैच का आयोजन किया गया, महिला रैसलरों ने पीपीवी के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। ऐसे में विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की काफी संभावना लग रही थी। 2016 में भी लैडर मैच करवाए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन ना जाने किन कारणों से इस मैच को नहीं कराया जा सका। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 2017 में भी मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं होगा? स्मैकडाउन विमेंस रैसलरों की मौजूदा बुकिंग के हिसाब से देखें तो इस मैच के होने की संभावना बहुत कम है। पूरा विमेंस डिवीजन अच्छे Vs बुरे की स्टोरीलाइन में लगे हुए हैं। स्मैकडाउन में अगले हफ्ते विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए फैटल 5 वे मैच का आयोजन होगा। इस मैच को जीतने वाली स्टार का सामना मनी इन द बैंक पीपीवी में नेओमी के साथ होगा। अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाले मैच के बाद 4 सुपरस्टार बच जाएंगी और लाना का भी डैब्यू होना बाकी है। ऐसे में WWE में विमेंस डिवीजन के स्टार्स का सही इस्तेमाल करने के बारे में सोचना पड़ेगा। WWE मनी इन द बैंक पीपीवी को शुरु होने में 1 महीने का समय बाकी रह गया है। ऐसे में स्मैकडाउन के आने वाले हफ्तों में चीजें स्पष्ठ हो पाएंगी कि WWE विमेंस डिवीजन को किस दिशा में ले जाने के बारे में सोच रही है। आज नहीं तो कल विमेंस लैडर मैच होना ही है। लाना के स्मैकडाउन रोस्टर में डैब्यू के बाद इस मैच को बाद में कराया जा सकता है।