सबसे पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का एलान काफी हैरान कर देने वाले तरीके से किया गया था। हालांकि इस एलान का इंतजार हर कोई कर रहा था, लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि स्टेफनी मैकमैहन इसका खुलासा रॉ के मेन इवेंट मैच के दौरान करेंगी। अभी के लिए विमेंस रंबल मैच को लेकर कई सुपरस्टार्स के नाम का एलान हो चुका है। असुका, रूबी रायट, नेओमी, पेज, सोन्या डेविल, मैंडी रोज, बेली और साशा बैंक्स इस मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। कर्ट एंगल ने मंडे नाइट रॉ की शुरूआत में कहा कि उन्होंने स्टेफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन से बात करके विमेंस रॉयल रंबल मैच के नियम को सेट किया है। उन्होंने कहा कि जो नियम मेंस के लिए अच्छे हैं, वो ही विमेंस के लिए फिट बैठते हैं। इसी वजह से एंगल ने इस बात का एलान किया कि विमेंस रंबल मैच में भी 30 पार्टिसिपेंट्स होंगे और जीतने के लिए बाकी 29 सुपरस्टार्स को रोप के ऊपर से बाहर फेंकना होगा। इस मैच के विनर को रैसलमेनिया 34 में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। It's truly a #RumbleForAll at this year's @WWE #RoyalRumble for both the men AND women... - 30 Superstars - Eliminations occur when a Superstar is thrown over the top rope & both feet touch the floor - Winner earns title match at @WrestleMania#RAW pic.twitter.com/I2iViayCqa — WWE (@WWE) January 2, 2018 हालांकि 30 सुपरस्टार्स को इस मैच में जोड़ने से एक बात जो सामने आती है कि मौजूदा रोस्टर में कुल मिलाकर सिर्फ 22 फीमेल सुपरस्टार्स हैं। चैंपियंस इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, तो पीपीवी के दौरान 10 स्पेशल गेस्ट, लैजेंड्स या फिर NXT से कुछ विमेंस सुपरस्टार्स को देखा जा सकता है। यह काफी अच्छा भी नजर आ रहा है और WWE इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रॉयल रंबल पीपीवी में एक्शन की कोई भी कमी नहीं होने वाली है। खासकर मेंस और विमेंस रंबल मैच में तो बिल्कुल भी नहीं। रोड टू रैसलमेनिया की इससे शानदार शुरूआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी।