स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन हमेशा अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए प्रसिद्ध है। आज स्मैकडाउन लाइव में भी उन्होंने ऐसा ही किया। बैटलग्राउंड पीपीवी में विमेंस डिवीजन में कोई भी टाइटल मैच नहीं होगा। ये एलान शेन मैकमैहन ने बैकस्टेज पर किया। बैटलग्राउंड में पांच विमेंस सुपरस्टार्स के बीच एलिमिनेशन मैच होगा। और जो इस मैच को जीतेगा वो ही समरस्लैम में नेओमी को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, नटालिया, लाना और टमिना आमने सामने होंगी।
हालांकि शेन मैकमैहन की ये घोषणा विवाद में भी आ सकती है। क्योंकि इतने बड़े पीपीवी में कोई भी टाइटल मैच ना कराना फैंस को अच्छा नहीं लग सकता है। लेकिन शेन ने अपनी बात रख दी है। उधर कार्मेला भी अभी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने साथ रखी हुई है। वो भी चैंपियनशिप के लिए एक बार जरूर जाएंगी। अब ये कह सकते है कि विमेंस डिवीजन काफी रोमांचक हो गया है। उधर नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन के मुकाबला भी बैटलग्राउंड में होगा। इन दोनों के बीच भी पिछले कुछ महीनों से लगातार लड़ाई चल रही है। बैरन कॉर्बिन ने कभी बैकस्टेज तो कभी रिंग में हमेशा नाकामुरा पर हमला किया है। आज भी इन दोनों के बीच मैच था लेकिन मैच नहीं हो पाया। क्योंकि रिंग के बाहर ही ये एक दूसरे पर टूट पड़े। बीच बचाव के लिए सभी रैफरी को आना पड़ा। पिछले हफ्ते भी बैकस्डेज में बैरन कॉर्बिन ने नाकामुरा पर जोरदार हमला किया था। लेकिन अब इन दोनों के बीच असली जंग बैटलग्राउंड में होगी। बैरन कॉर्बिन के पास मनी इन द बैंक का ब्रीफकेस भी है। वो कभी भी चैंंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते है।