SmackDown के फॉक्स नेटवर्क में जाने से WWE सुपरस्टार्स के शेड्यूल में होगा बदलाव

पीडब्लयू इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव के 2019 के आखिर में फॉक्स नेटवर्क पर जाने की उम्मीद है जिसके बाद WWE सुपरस्टार्स के वर्कडेज में बदलाव आने की संभावना है। स्मैकडाउन लाइव अगर फॉक्स नेटवर्क में जाता है तो WWE इसके लिए हाउस शो में भी कटौती कर सकता है। हालांकि इसके बारे में अभी ज्यादा चर्चा नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक WWE फॉक्स नेटवर्क के साथ 1 बिलियन डॉलर में डील करने के लिए राजी है जिसके बाद स्मैकडाउन लाइव शो के सभी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स फॉक्स नेटवर्क के पास रहेंगे। प्रोफेशनल रैसलिंग के फॉक्स नेटवर्क पर मूव होने के बाद यह WWE के लिए काफी बड़ी बात होगी, क्योंकि WWE को फॉक्स नेटवर्क पर NFL और MLB के साथ प्रमोट किया जाएगा। पीडब्लयू इनसाइडर के माइक जॉनसन ने कहा कि स्मैकडाउन लाइव के यूएसए नेटवर्क से फॉक्स नेटवर्क पर जाने से WWE सुपरस्टार्स के वर्कडेज पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्मैकडाउन लाइव अगले साल अक्टूबर तक यूएस नेटवर्क से फॉक्स नेटवर्क पर शिफ्ट हो सकता है। इसके लिए WWE सुपरस्टार को लाइव टेपिंग के लिए हर गुरूवार को फ्लाइट पकड़नी होगी। सुपरस्टार्स को स्मैकडाउन की लाइप टेपिंग के लिए शुक्रवार रात को काम करना होगा। उसके बाद उन्हें सोमवार को घर जाने से पहले शनिवार और रविवार को WWE हाउस शो के लिए काम करना होगा। इसके अलावा इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि WWE शायद सोमवार को होने वाले हाउस शो को रद्द कर सकता है क्योंकि कंपनी मंडे नाइट रॉ के टेलीविजन पर होने के दौरान कोई और शो नहीं चलाना चाहती। अफवाहों के मुताबिक मंडे नाइट रॉ यूएस नेटवर्क पर ही रहेगा जबकि स्मैकडाउन लाइव के अक्टूबर 2019 में फॉक्स नेटवर्क पर शिफ्ट होने की उम्मीद है। निश्चित रुप से इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के जाने से सुपरस्टार्स के शेड्यूल में बदलाव होगा। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications