क्या आप जानते हैं: 1999 में 11 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप बदली

foley

WWE में हमें हर साल 3-4 नए वर्ल्ड चैंपियंस देखने को मिल जाते हैं। लेकिन आज हम बात करने वाले है इतिहास के एक ऐसे साल की जिसमें कुल 11 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ने अपने कंधों को बदला। यह WWE का एक अनोखा रिकॉर्ड है और शायद ही इस रिकॉर्ड के बारे में कोई जानता होगा। इसलिए हम आपको बताने वाले है उन 11 रैसलर के नाम जिन्होंने 1999 में वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की।

1. मिक फोली: मिक फोली ने द रॉक को 4 जनवरी को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने इस चैंपियनशिप को 19 दिनों तक अपने पास रखा।

2. द रॉक: द रॉक ने फिर 24 जनवरी को मिक फोली को हराकर फिर से चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने इस चैंपियनशिप को सिर्फ 6 दिनों तक ही अपने पास रखा।

3. मिक फोली: मिक फोली ने एक बार फिर से द रॉक को हरा दिया और सिर्फ एक महीने में 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने इस चैंपियनशिप को 14 दिनों तक अपने पास रखा।

4. द रॉक: द रॉक ने 15 फरवरी को एक बार फिर चैंपियनशिप जीती लेकिन इस बार उन्होंने उसे पूरे 40 दिनों तक अपने पास रखा।

5. स्टीव ऑस्टिन: ऑस्टिन ने 28 मार्च को द रॉक को हराकर चैंपियनशिप जीती और कुल 55 दिनों तक उसे अपने पास रखा।

6. अंडरटेकर: अंडरटेकर ने 23 मई को ऑस्टिन को हरा दिया और चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने इसे 35 दिनों तक अपने पर्स रखा।

7. स्टीव ऑस्टिन: ऑस्टिन ने 28 जून को एक बार फिर अंडरटेकर को हराकर चैंपियनशिप जीत ली और उसे 54 दिनों तक अपने पास रखा।

8. मिक फोली: मिक फोली ने 22 अगस्त को ऑस्टिन को हरा दिया और चैंपियनशिप जीत ली। यह उनकी तीसरी चैंपियनशिप जीत थी। उन्होंने इस चैंपियनशिप को 24 घंटो तक अपने पास रखा।

9. ट्रिपल एच: ट्रिपल एच ने 23 अगस्त को नए चैंपियन मैनकाइंड को हराकर चैंपियनशिप जी ली। उन्होंने इस चैंपियनशिप को 23 दिनों तक अपने पास रखा।

10. मिस्टर मैकमैहन: कंपनी के चेयरमैन ने ट्रिपल एच से इस चैंपियनशिप को छीन लिया था। उन्होंने इस चैंपियनशिप को सिर्फ 3 दिनों तक अपने पास रखा।

11. ट्रिपल एच: ट्रिपल एच ने 16 सितंबर को विंस को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने इस चैंपियनशिप को 48 दिनों तक अपने पास रखा।

नोट: इसके बाद बिग शो ने ट्रिपल एच को हराया लेकिन उन्होंने फिर उस चैंपियनशिप को 1999 में नहीं हरा इसलिए इस सूची में उनका नाम नहीं डाला गया हैं। बिग शो ने 3 जनवरी को टाइटल बेल्ट गंवाई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं