WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स के लिए भविष्य के प्लैन्स

Ankit

एजे स्टाइल्स के स्टाइलिश परफॉर्मेंस ने साफ कर दिया है कि WWE उन पर कितनी मेहरबान है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक एजे स्टाइल्स को पहले मिड कार्ड में लाया जाना था। लेकिन शोज़, टीवी और मर्चैंडाइज में मिले रिस्पॉन्स की वजह से उन्हें जल्द ही पुश किया गया। इस वक्त स्टाइल्स सबसे ज्यादा बेहतरीन सुपरस्टार में से एक है। वहीं स्टाइल्स की कामयाबी ने उनकी एक अलग पहचान बनाई है और यही कराण है कि WWE में अपने 9 महीने के करियर में जॉन सीना जैसे खिलाड़ी को तीन बार रिंग में पिन डाउन किया है। स्टाइल्स ने समरस्लैम में सीना को पिन डाउन किया और कुछ वक्त तक इस दुश्मनी को खत्म किया था। सीना के बाद स्टाइल्स ने बैकलैश में डीन एम्ब्रोज़ पर जीत हासिल कर चैंपियनशिप जीती। तो नॉ मर्सी में हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में एजे ने सीना और एम्ब्रोज़ दोनों पर जीत दर्ज कर चैंपियनशिप बरकरार रखी। एजे का अगला चैलैंज कौन होगा ये तय नहीं है? RingSide News के मुताबिक डीन का मुकाबला स्टाइल्स के खिलाफ सर्वाइर सीरीज में हो सकता है। अभी तक साफ नहीं है कि एजे सर्वाइवर सीरीज में खिताब को बचाएंगे या फिर रॉ और स्मैकडाउन के बीच होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन में मैच में उतरेंगे। 4 दिसंबर को बॉस्टन में होने वाले TLC इवेंट में जॉन सीना और स्टाइल्स का मैच भी हो सकता है क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब भी सीना कमबैक करेंगे तो सबसे पहले स्टाइल्स को चैलेंज करेंगे क्योंकि सीना पहले ही तीन बार एजे से पिन हो चुके है। फिलहाल सीना की एंट्री 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में भी हो सकती है जिसमे वो स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। 26 दिसंबर को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना दिखेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि स्टाइल्स से तीन बार पिन डाउन हो रहे सीना TLC में क्या कमाल करते है लेकिन इस मैच में सभी की नजर सिर्फ चैंपियन एजे स्टाइल्स पर होगी। अभी चैंपियशिप के लिए स्टाइल्स का अगला चैलेंज जेम्स एल्सवर्थ का है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications