WWE रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली लैजेंडरी कमेंटेटर जिम रॉस के पोडकास्ट 'द रॉस रिपोर्ट' में नजर आए। जहां इंटरव्यू के दौरान मिक फोली ने कई सारे मुद्दों पर बात की। जिनमें कर्ट एंगल का आखिरी मैच, जनरल मैनेजर के तौर पर उनके काम समेत और भी ढेर सारी बात की।
wrestlinginc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मिक फोली ने रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर अपने काम के बारे में कहा, "मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे रॉ के जनरल मैनेजर के तौर पर काम करने का मौका मिला। अभी मेरा काम काफी अच्छे से चल रहा है"।
इंटरव्यू के दौरान मिक फोली ने कर्ट एंगल के बारे में भी बात की और बताया कि वो कर्ट एंगल के आखिरी मैच में उन्हें किसके साथ लड़ते देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:ट्रिपल एच की कॉल आने पर मुझे काफी हैरानी हुई थी: कर्ट एंगल
फोली ने कहा, "मैं कर्ट एंगल के आखिरी मैच में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहूंगा। ब्रॉक लैसनर एक करिश्माई रैसलर हैं और वो बाकी रैसलरों से काफी अलग हैं। काफी लोग उन्हें पार्ट टाइम रैसलर होने की बात करते हैं। लेकिन पॉल हेमन सही बात कहते हैं कि हम रोजाना क्रिसमस तो नहीं मना सकते। ऐसे ही हमें ब्रॉक लैसनर के मैच रोज़ देखने को नहीं मिल सकते। दोनों के बीच एक शानदार मैच हो सकता है"।
आपको बता दें कि कर्ट एंगल को WWE ने हाल ही में हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का एलान किया है। रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान उन्हें हॉल ऑफ फेम सेरेमनी में शामिल किया जाएगा। वहीं ब्रॉक लैसनर की बात करें तो कर्ट एंगल के साथ उनका मैच हो पाना मुश्किल लग रहा है कि क्योंकि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना गोल्डबर्ग के साथ होगा।
Published 07 Feb 2017, 16:59 IST