WWE: इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में WWE फैंस को दमदार एक्शन देखने को मिला था। शो के दौरान द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने बवाल मचाना करना शुरू कर दिया था। पूर्व हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) का अब इस सैगमेंट को लेकर गुस्सा फूटा और उन्होंने कड़े सवाल खड़े हैं।
द ब्लडलाइन ने इस हफ्ते शो के दौरान काफी ज्यादा तबाही मचाई थी। उन्होंने शो के दौरान प्रोडक्शन स्टाफ पर हमला किया था। इसके अलावा उन्होने अनाउंसर्स टेबल को भी पलट दिया था। द ब्लडलाइन के कहर से सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं बच सके, जिसके बाद एडम पीयर्स ने उन्हें शो में मैच के लिए बुक कर दिया था।
पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने Raw के सैगमेंट पर उठाए सवाल
पूर्व राइटर विंस रूसो ने इस हफ्ते Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने द ब्लडलाइन के सैगमेंट को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने द ब्लडलाइन की प्लानिंग पर भी सवाल उठाए हैं। इसके अलावा वो कंपनी की बुकिंग से भी ज्यादा खुश नज़र नहीं आए। उन्होंने कहा,
"तीन लोग और सैमी ज़ेन बिना किसी हथियार के लॉकर रूम में बैठे 25 स्टार्स पर हमला कर सकते हैं। अगर शुरू से देखें, तो कोई इतना पागल कैसे हो सकता है। आप एक गैंग फाइट के लिए सिर्फ तीन स्टार्स के साथ कैसे जा सकते हैं। मुझे नहीं लगता ये एंगल सही तरह से बुक हुआ है और मुझे नहीं लगता कि क्रिएटिव टीम (WWE) को इसकी कोई भी परवाह है।
उन्होंने आगे कहा,
"ये बहुत ज्यादा कमजोर सैगमेंट था। इसमें कोई भी लॉजिक नहीं था। कोई भी इसपर भरोसा नहीं करेगा। वो शो में कुछ भी बुक करने की कोशिश कर रहे हैं। ये प्राइम टाइम टेलीविजन पर एक हाउस शो था, ना इससे ज्यादा और ना इससे कम।"
इस अटैक के बाद सभी की निगाह द ब्लडलाइन पर टिक गई है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से द ब्लडलाइन को बुक करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।