न्यू जापान प्रो-रैसलिंग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि कंपनी ने प्रोफेशनल रैसलिंग इवेंट रैसल किंग्डम 12 के 30,000 टिकट बेच दिए हैं। आप नीचे न्यू जापान प्रो-रैसलिंग द्वारा किए गए ट्वीट को देख सकते हैं।
आपको बता दें कि रैसल किंग्डम-12, 4 जनवरी 2018 को टोक्यो डूम में होगा। इस इवेंट के मैच कार्ड पर अगर एक नज़र डाले तो हम देखते हैं कि कार्ड पर दो बड़े मैच बिल्डप किए गए हैं। पहला मैच आईडब्ल्यूजीपी हेवीवेट चैम्पियनशिप के लिए काज़ूचिका ओकाडा बनाम टेटसूया नाइतो के बीच और दूसरा मैच यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए कैन ओमेगा बनाम क्रिस जैरिको के बीच होगा। रैसल किंग्डम के लिए अब तक 30,000 टिकट बेचे गए हैं और इस आंकड़े ने रैसल किंग्डम 10 और 11 के सीजन को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। रैसल किंग्डम 10 में एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा और काज़ूचिका ओकाडा बनाम हिरोशी तानहाशी के बीच मैच हुए थे, जहां पर 25, 000 दर्शकों की उपस्तिथि थी। वहीं रैसल किंग्डम 11 पर टेटसूया नाइतो बनाम हिरोशी तानहाशी और कैनी ओमेगा बनाम काज़ूचिका ओकाडा के मैच हुए थे, जहां पर 26,192 दर्शकों की उपस्थति थी। वैसे तो टोक्यो डोम में 55,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन न्यू जापान प्रो-रैसलिंग के इस इवेंट के लिए पहले से मुकाबले ज्यादा क्राउड होना ही बड़ी बात है। इंटरनेट रैसलिंग डाटाबेस के मुताबिक न्यू जापान प्रो-रैसलिंग के इतिहास में साल 1989 में टोक्यो डोम में हुए सुपर पावर क्लैश शो पर 53,800 दर्शकों की मौजूदगी थी। इसके अलावा 4 जनवरी 2012 को रैसल किंग्डम 6 पर 43,000 दर्शकों की उपस्थिति थी, जहां पर हिरोशी तनाहाशी बनाम मिनोरू सुजुकी के बीच फिउड हुई थी। रैसल किंग्डम 12, 4 जनवरी 2018 को टोक्यो डोम में होगा, जिसे न्यू जापान प्रो-रैसलिंग की स्ट्रीमिंग सर्विस पर देखा जा सकता है औऱ इसके दो दिन बाद इसका प्रसारण AXS टीवी पर होगा। लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव