न्यू जापान प्रो रैसलिंग का सबसे बड़ा रैसलिंग इवेंट रैसल किंगडम 13 टोक्यो डोम में हुआ। शो में कई सारी चैंपियनशिप के लिए मैच हुए। सबसे बड़े मैच IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्रिस जैरिको और IWGP हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए।
Wrestle Kingdom 13 में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर:
-NEVER ओपनवेट चैम्पियनशिप मैच में चैंपियन कोटा इबुशी का सामना विल ओस्प्रे के साथ हुआ। करीब 19 मिनट चले मैच में ओस्प्रे ने इबुशी को हराकर टाइटल अपने नाम किया।
-IWGP जूनियर टैग टीम चैम्पियनशिप मैच में चैंपियन योशिनोबु कनेमारू और एल डेस्पराडो का सामना रोपोंगी 3K और बुशी, शिंगो ताकगी के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच में हुआ। बुश, शिंगो ने टाइटल जीता।
-रेवप्रो ब्रिटिश हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जैक सेबर जूनियर ने चैंपियन टॉमोहिरो इशी को पिनफॉल के जरिए हराया।
-IWGP टैग टीम चैम्पियनशिप मैच में इविल और सनाडा ने मिलकर गोरिल्लाज ऑफ डेस्टिनी और द यंग बक्स को पराजित किया।
-कोडी रोड्स (चैंपियन) का सामना IWGP यूएस चैंपियनशिप के लिए जूस रॉबिनसन के साथ हुआ। 9 मिनट चले मैच में जूस ने 'पल्प फ्रिक्शन' फिनिशर से जीत हासिल की और टाइटल अपने नाम की।
-IWGP जूनियर हैवीवेट चैम्पियनशिप कुशीदा और टाइजी इशिमोरी के बीच मैच हुआ। इशिमोरी ने 'ब्लडी क्रॉस' फिनिशर मारकर चैंपियनशिप जीती।
-पूर्व IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन काजूचिका ओकाडा और जे लीथल के बीच सिंगल्स मैच हुआ। लीथल ने करीब 15 मिनट के मैच में ओकाडा को बुरी तरह हराया।
-IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप क्रिस जैरिको का सामना टेटसुया नाइटो के साथ हुआ। इस मैच पर दुनिया भर के फैंस की नजरें टिकी हुई थी, क्योंकि जैरिको की वजह से ये दुश्मनी काफी चर्चित रही। नो डिसक्वालीफिकेशन मैच में दोनों रैसलरों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी और आखिर में नाइटो ने जैरिको को पिन फॉल के जरिए शिकस्त दी।
-मेन इवेंट मैच में IWGP हैवीवेट चैंपियन कैनी ओमेगा जापानी दिग्गज सुपरस्टार हिरोशी तानाहाशी से भिड़े। ये मैच करीब 40 मिनट तक चला था। तानाहाशी ने कैनी को पिन कर हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। टाइटल जीतने के बाद तानाहाशी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
कैनी ओमेगा टाइटल हार चुके हैं। अब उनके WWE में आने के चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ गए हैं। कैनी ओमेगा रॉयल रंबल मैच में एंट्री कर सभी को चौंका सकते हैं।