रैसलमेनिया का 24 वां संस्करण WWE ने प्रोड्यूस किया। ये शो फ्लोरिडा, ओरलेंडो के साइट्रस बाउल में 30 मार्च 2008 को आयोजित किया गया। फ्लोरिडा स्टेट में आयोजित होनेवाला ये पहला रैसलमेनिया था। इसके साथ ही HD में ब्रॉडकास्ट होनेवाला ये पहला रैसलमेनिया था। इस इवेंट में कुल 10 मैचेस खेले गए जिनमें से बैटल रॉयल, मनी इन द बैंक लैडर मैच, और एक करियर थ्रेटनिंग मैच भी शामिल था। इस इवेंट की स्टोरीलाइन अच्छी थी और स्टार पॉवर उससे भी अच्छी। दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमानेवाले एथलीट फ्लोयड मेवेदर की मौजूदगी से ये इवेंट और खास बन गया। इसी और रैसलमेनिया 24 के कुछ बेहतरीन मैचों पर नज़र डालते हैं:
#1 केन बनाम चावो गरेरो
रैसलमेनिया 24 में केन बनाम चावो गरेरो के मैच को उसकी लंबाई के लिए जाना जाता है, लेकिन इससे चावो गरेरो का नुकसान हुआ। रैसलमेनिया के इतिहास का ये सबसे छोटा मैच था। ये मैच ECW चैंपियनशिप के लिए खेला जा रहा था और चावो गरेरो केन के खिलाफ ये चैंपियनशिप बचा रहे थे। ये मैच केवल 11 सेकंड का था, केन ने गरेरो को चोकस्लैम देते हुए मैच जीत लिया और ख़िताब अपने नाम किया। दोनों स्टार्स की एंट्रेंस इस मैच के लंबाई से तीन गुना बड़ी थी। विजेता: केन
#2 बिग शो बनाम फ्लोयड मेवेदर
12 मिनट तक चले इस नो DQ मैच में वर्ल्डस लार्जेस्ट एथेलीट का मुकाबला हुआ वर्ल्डस हाईएस्ट पेड एथेलीट से था। मेवेदर, जाइंट के हाथों मार खाने से बचने के लिए शुरू में ही मैच छोड़कर जाने लगे। लेकिन बिग शो ऐसा नहीं होने देने वाले थे और वें तुरंत मेवेदर को रिंग में लेकर आएं। मेवेदर के साथियों ने उनकी मदद के लिए बिग शो को स्टील चेयर से मारा। जिसने बिग शो को मारा उसपर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए बिग शो ने उसे चोकस्लैम दे दिया। मेवेदर ने इस डिस्ट्रैक्सन का फायदा उठाते हुए बिग शो के सर पर स्टील चेयर से कई वार किये। फिर मेवेदर ने अपना ग्लव उतारा और पीतल की अंगूठी से बिग शो को मारकर पस्त कर दिया। इसतरह मेवेदर ने पहला रैसलमेनिया मैच जीता। उनका स्कोर 1-0 हुआ। विजेता: फ्लोयड मेवेदर
#3 जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन बनाम ट्रिपल एच
रैसलमेनिया 22 में हमने जॉन सीना बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला देखा, रैसलमेनिया 23 में हमने रैंडी ऑर्टन बनाम ट्रिपल एच का मुकाबला देखा। इस मैच में दो साल पहले जो हुआ और अगले साल जो होगा वो सब एक साथ देखने मिला। WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और ट्रिपल एच के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच खेले गया। जो सबसे चालक था उसने ट्रिपल थ्रेट मैच के नियमों का फायदा उठा कर शुरू में ही मैच पर पकड़ बना ली। मैच के आखरी मिनटों में सीना के FU को काउंटर करते हुए ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दी। जब ट्रिपल एच कवर की तैयारी में थे तभी वाईपर ने गेम को पटकी देकर उन्हें पिन कर दिया और ख़िताब जीत गए।
विजेता: रैंडी ऑर्टन
#4 शॉन माइकल्स बनाम रिक फ्लेयर
इस 20 मिनट के शारीरिक रूप से ठकानेवाले मैच में रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स का मुकाबला हुआ। ये करियर थ्रेटनिंग मैच था और अगर रिक ये मैच हारते थे तो उन्हें रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ता। इस मैच में रिक का सबकुछ दावँ पर लगा हुआ था, इसलिए इससे उनकी भवनाएं जुडी थी। माइकल्स के थप्पड़ से फ्लेयर का खून बहने लगा। फिर शॉन माइकल्स स्वीट चिन म्यूजिक के वर्शन फिगर 4 से फ्लेयर पर हमला किया लेकिन फ्लेयर पिन नहीं हो पाए। फ्लेयर ने फिर माइकल्स के छाती पर वार करना शुरू कर दिया, लेकिन फिर जब मिस्टर रैसलमेनिया ने उन्हें एक सुपरकिक दिया तो वें चिट होकर गिर पड़े। वें उठे और कहा,"एआईएम सॉरी, लव यू।" और फिर एक और सुपरकिक खा कर गिर पड़े। इस बार माइकल्स ने उन्हें आसानी से पिन कर दिया और फ्लेयर का 35 वर्षीय रेसलिंग करियर खत्म हो गया। विजेता: शॉन माइकल्स
#5 अंडरटेकर बनाम एज
रैसलमेनिया 24 के मेन इवेंट में अंडरटेकर का समना हुआ एज से और दावँ पर था वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप। फीनम के शो को ब्लॉक करते हुए एज ने शानदार खेल दिखाया। एज ने अंडरटेकर को दो स्पीयर दिए, लेकिन फिर भी डेडमैन मैच में बने रहे। कर्ट हॉकिन्स और जैक राइडर एज की मदद के लिए रिंग में आएं, लेकिन टेकर ने दोनों को पीटकर चित कर दिया। इस डिस्ट्रैक्सन से एज को हल्का सा फायदा हुआ। अंत ने अंडरटेकर ने एज को हैल सबमिशन में पकड़ा और एज को टैप आउट करना पड़ा और वें मैच हार गए। इस मैच से एज ने सभी को प्रभावित किया। यहाँ पर डेडमैन का स्कोर 16-0 हुआ। विजेता: द अंडरटेकर लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी