रैसलमेनिया का 24 वां संस्करण WWE ने प्रोड्यूस किया। ये शो फ्लोरिडा, ओरलेंडो के साइट्रस बाउल में 30 मार्च 2008 को आयोजित किया गया। फ्लोरिडा स्टेट में आयोजित होनेवाला ये पहला रैसलमेनिया था।
इसके साथ ही HD में ब्रॉडकास्ट होनेवाला ये पहला रैसलमेनिया था। इस इवेंट में कुल 10 मैचेस खेले गए जिनमें से बैटल रॉयल, मनी इन द बैंक लैडर मैच, और एक करियर थ्रेटनिंग मैच भी शामिल था।
इस इवेंट की स्टोरीलाइन अच्छी थी और स्टार पॉवर उससे भी अच्छी। दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमानेवाले एथलीट फ्लोयड मेवेदर की मौजूदगी से ये इवेंट और खास बन गया।
इसी और रैसलमेनिया 24 के कुछ बेहतरीन मैचों पर नज़र डालते हैं:
#1 केन बनाम चावो गरेरो
1 / 5
NEXT