रेसलमेनिया (WrestleMania) WWE का सबसे बड़ा इवेंट होता है और जब कंपनी ने शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) एवं द अंडरटेकर (The Undertaker) के बीच WWE WrestleMania 25 में एक मैच करवाने का प्लान बनाया तो उन्होंने इसे किसी आम मैच की तरह ना तो प्रदर्शित किया और ना ही इसमें कोई ऐसा काम हुआ जो कमतर रहा हो।एक्शन के मामले में ये मैच सबसे अच्छा था और फैंस को WWE WrestleMania 25 में हुआ ये मैच सबसे यादगार लगा। ऐसा जरूर था कि कई पलों में इस बात की आशंका थी कि शॉन माइकल्स टेकर की WWE WrestleMania स्ट्रीक को तोड़ने वाले पहले रेसलर बन जाएंगे पर इससे उलट माइकल्स एक टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर का जवाब नहीं दे सके और मैच हार गए। इसके बाद शुरू हुई कहानी ने रेसलर्स एवं रेसलिंग जगत को हैरान कर दिया था और इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।#5 WWE WrestleMania 26 के लिए शॉन माइकल्स ने द अंडरटेकर को किया चैलेंजTalk about an unexpected moment...@ShawnMichaels challenged @Undertaker during the 2009 #SLAMMY Awards leading to an epic encounter at #WrestleMania! pic.twitter.com/foEpO8CQ1v— WWE (@WWE) December 23, 2020शॉन माइकल्स और टेकर के बीच हुआ मैच इतना अद्भुत था कि इसे फैंस से बेहद प्यार मिला और शॉन को एक स्लैमी अवार्ड से नवाजा गया। ये पल तब और यादगार बन गया जब शॉन माइकल्स ने इसी पल में टेकर को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया। मिस्टर WrestleMania एक और बार टेकर से लड़ना चाहते थे।अब ऐसी स्थिति में फैंस टेकर से एक जवाब की उम्मीद कर रहे थे और डेडमैन भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने भी इस कहानी को आगे बढ़ाने और बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसकी वजह से WrestleMania में हुआ ये मैच आज भी फैंस के दिलों में जिंदा और यादों में ताजा है।स्लैमी सेगमेंट के दौरान इस बात की उम्मीद कम थी कि शॉन माइकल्स एक हार के बाद दोबारा इस मैच के लिए किसी कहानी की शुरुआत करेंगे। अबतक सिर्फ रेसलिंग के लिए हुआ मैच इस बार रेसलिंग के साथ साथ अन्य कई चीजों के लिए भी होने वाला था जो इस मैच के रोमांच को और बढ़ा देता है।